Rajasthan News: जयपुर में बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ राजस्थान पुलिस ने बदसलूकी की. मारपीट और धक्कामुक्की के आरोप लगे और पुलिस के इस बर्ताव में बाबा को काफी चोट आई. इसके करीब हफ्ते भर बाद से वो अस्पताल में भर्ती हैं. अब दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है लेकिन बाबा के साथ हुए इस बर्ताव से अब राजस्थान में कई लोग नाराज हैं.
कुछ लोग तो पुलिस के इस बर्ताव से इतने नाराज हैं कि बाबा के समर्थन और सीएम गहलोत के विरोध में गाना गाने लगे हैं. और सिर्फ गा नहीं रहे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपलोड करके वायरल भी कर रहे हैं. अब ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
अगर ये गाने नॉर्मल होते तब तो ठीक था लेकिन गालियों और अपशब्दों से भरे ये गाने ऐसे हैं कि हम आपको सुना भी नही सकते. बस दो चार गानों के बोल जान लीजिए… इस वायरल गाने में बाबा के साथ हुए बर्ताव पर गुस्सा जाहिर करते हुए गायक गाता है.. हाय रे गहलोत बाबा के साथ ये तूने क्या किया.. बीप.. बीप.. बीप. अब ऐसे अश्लील गानों के खिलाफ गहलोत की पुलिस एक्टिव हो चुकी है. इतना ही नहीं दौसा, करौली और सवाई माधोपुर से अब तक इस मामले में 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
Rajasthan: बीजेपी नेता ने मनचले की जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल