Rajasthan News: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का सब्र जबाव दे रहा है. जबाव भी इस कदर कि वह नाउम्मीद है. जिसका जिक्र अब वो सार्वजनिक तौर पर करने लगे हैं. इसे लेकर मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखे बयान भी दिए.
उन्होंने यहां तक दिया कि गहलोत की नेता सोनियां गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे है. आगे कहा कि अब समझ आ रहा है 11 अप्रैल को अनशन और लगातार चिठ्ठियां लिखने के बावजूद भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
दरअसल, राहुल गांधी के उदयपुर दौरे के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया. पायलट ने कहा कि गहलोत के धोलपुर के भाषण को सुनने के बाद यह लगता है कि सोनिया गांधी उनकी नेता ही नहीं हैं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं. साल 2020 में मैं उप मुख्यमंत्री था, उस समय राजद्रोह के आरोप में मुझ पर कार्रवाई करने की कोशिश की गई थी. हम नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे, इसलिए दिल्ली गए AICC से बात रखी, जिसके बाद एक कमेटी का गठन हुआ. कमेटी ने सबकी बात सुनी और उसके आधार पर एक रोड मैप तैयार किया गया.
Pilot’s patience was answered, big allegations against Gehlot!