मुख्य खबरें राजनीति

गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी, बोले- राजस्थान में कुर्सी लूटने-बचाने का खेल चल रहा है

गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी, बोले- राजस्थान में कुर्सी लूटने-बचाने का खेल चल रहा है
तस्वीर: बीजेपी के ट्वीटर से.

PM Modi on gehlot government: नाथद्वारा के बाद आबू रोड पहुंचे पीएम मोदी गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. नाथद्वारा में उन्होंने जो बातें इशारे में ‘अपने मित्र’ अशोक गहलोत को कही, वहीं आबू रोड में वे खुलकर बोले. पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि राजस्थान में पिछले 5 साल से राजनीतिक लड़ाई देख रहे हैं. जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है.

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने प्रदेश सरकार के कुशासन की याद भी जनता को दिलाया और कांग्रेस पार्टी की नीयत भी सूडान मामले और कोराना आपदा पर साफ की. उन्होंने कहा- ‘आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है.

जिस राजस्थान में गंभीर अपराध सुनने में कम ही आते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और अपने वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है. कांग्रेस सरकार के इस रवैये की राजस्थान की माताओं-बहनों-बेटियों को सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराध चरम पर हैं. यहां तक उन्हें तीज-त्योहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ते हैं.

ये कैसी सरकार है जिसे विधायकों पर भरोसा नहीं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरोही जिले के आबू रोड में जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘ये कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है? ये कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने सीएम पर ही भरोसा नहीं है? कांग्रेस ने दशकों तक जिस प्रकार की राजनीति की है, उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे अधिक अहित हुआ है. आदिवासी समाज ने तो वर्षों तक कांग्रेस पर भरोसा किया लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव, असुविधा और अवसरहीनता.

कांग्रेस ने इन जिलों के विकास से पल्ला झाड़ लिया
पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘सिरोही, जैसलमेर, करौली, बिराह… यहां कांग्रेस के कुशासन के कारण विकास नहीं हुआ. कांग्रेस ने जिलों को पिछड़ा घोषित कर पल्ला झाड़ लिया था. आपने भाजपा को अवसर दिया तो हमने इन जिलों में विकास की आकांक्षा जगाई. इन्हें आकांक्षी जिला घोषित किया. आज नाथद्वारा में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, इसका भी सबसे अधिक लाभ आकांक्षी जिलों को होगा.

कोरोना और सूडान मामले में कांग्रेस पर बरसे मोदी
पीएम मोदी ने कहा- हक्की-पिक्की समुदाय के सैकड़ों साथी कुछ सप्ताह पहले सूडान में चल रही लड़ाई में फंस गए थे. हमारी सरकार इन भाइयों-बहनों को सूडान से निकालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कांग्रेस ने इन्हें लेकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
दूसरा महाद्वीप, दूसरा देश, लड़ाई का माहौल, हर तरफ लड़ाके और कांग्रेस ने इन आदिवासी साथियों की जान खतरे में डाल दी थी. जानते हैं क्यों? क्योंकि कांग्रेस चाहती थी कि सूडान में हमारे आदिवासी भाई-बहनों के साथ कोई अनहोनी हो और ये यहां पर मोदी का गिरेबान पकड़ लें. जब देश में कोरोना महामारी आई, 100 साल का सबसे बड़ा संकट आया, तब भी कांग्रेस ने अफवाह फैलाने की कोशिश की… वैक्सीन पर लोगों को भड़काया. कांग्रेस चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो और वो मोदी की गर्दन पकड़ सकें.

आजादी के बाद सबसे बड़ा फ्रॉड तो ये है- मोदी
आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा फ्रॉड, एक जबरदस्त धोखा जनता की भावनाओं पर… 50 साल पहले हुआ था. ये फ्रॉड था. कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी. कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है. बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के जो काम किये हैं वो अब तक देश में जितनी भी कांग्रेस सरकारें बनी हैं वह उनके काम से ज्यादा हैं.

यहां सुने पीएम मोदी का पूरा भाषण: 

यह भी पढ़ें: मोदी के सामने गहलोत ने इशारे-इशारे में दिखा दिया आइना! बोले- गुजरात से आगे है राजस्थान

बिकनी गर्ल्स के बीच फेमस हुई वायरल काकी लुगड़ी पहन पहुंची ऑस्ट्रेलियन एंबेसी, Video वायरल एक चूक से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! साइबर ठगों से कैसे रहे सावधान, जानें जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली