Rajasthan News: राजस्थान में सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट मामले के बीच अब अफसरों के एसीआर भरने को लेकर भी सियासी विवाद शुरू हो गया है. इसी बीच गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ये कहकर मामले को और हवा दे दी है कि जब अशोक गहलोत और सचिन पायलट मंत्री रहते हुए अफसर की एसीआर भरते थे तो मैं क्यों नहीं भर सकता.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मौजूदा कैबिनेट में कुछ मंत्री तो एसीआर भर रहे हैं तो दूसरे मंत्री को ये अधिकार क्यों नही है. बुधवार रात अशोक गहलोत कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी के लिए सचिवालय में मीडिया से रूबरू हुए कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मैं एसीआर भरने को लेकर पूर्व में दिए अपने बयान पर आज भी कायम हूं.
खाचरियावास ने कहा कि इस मामले को लेकर उनका मुख्यमंत्री से कोई टकराव नहीं है, यह अधिकारों की बात है. उन्होंने कहा कि संविधान भी इस बात की इजाजत देता है कि मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर भरना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कोई आपसी झगड़ा नहीं है, हमारे परिवार का मामला है. परिवार में रहकर ही इस मामले की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरी मुख्यमंत्री गहलोत से भी चर्चा हो चुकी है.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा- मैं भरती हूं एसीआर
वहीं कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग के दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि वो अपने विभाग के अधिकारियों के एसीआर भरती हैं. इसपर मंत्री खाचरियावास ने भी कहा कि सभी मंत्रियों को एससीआर भरने का अधिकार मिलना चाहिए.
कंटेंट: राजस्थान ब्यूरो