राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर सीएम गहलोत बोले- पूरे देश में मजाक बन गया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पत्र

Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा रोकने की केंद्रीय मंत्री की अपील के बाद सियासत तेज हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के पत्र का पूरे देश में मजाक बन गया है. गहलोत ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि 20 दिसंबर को राजस्थान में […]
तस्वीरः भारत जोड़ो यात्रा के ट्वीटर हैंडल से

Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा रोकने की केंद्रीय मंत्री की अपील के बाद सियासत तेज हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के पत्र का पूरे देश में मजाक बन गया है. गहलोत ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि 20 दिसंबर को राजस्थान में यात्रा खत्म हो रही है और उसी दिन 20 तारीख को ही पत्र लिख रहे है. केंद्र सरकार की एसओपी में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की बात नहीं है. पहले तो एसओपी जारी करते फिर पत्र लिखते.

गहलोत ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि यात्रा को राजस्थान में शानदार रिस्पोंस मिला. जिसके चलते यात्रा रोकने की बात हो रही है. मैंने पहले भी दिल्ली में कहा था कि यह सरकार हिल गई है. अब मुझे लगता है कि मेरा अंदाजा ठीक था. कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि इस मामले में स्टडी होते रहनी चाहिए. पिछली बार केंद्र सरकार की देरी होने का नतीजा देश ने भुगता है. अब जो भी अपडेट हो, देशवासियों से अवगत करना चाहिए. जीनोम सिक्वेंसिंग को लेकर भी गंभीरता रखी जानी चाहिए.

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश के लिए राजस्थान को मॉडल बताया. हमारी योजनाएं सफलता की तरफ बढ़ रहे है. गांव-गांव में लोग चिरंजीवी योजना की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री-एमएलए हर 15 दिन में जनसंपर्क पर जाएंगे. राहुल गांधी की इस बात को तमाम नेता-कार्यकर्ताओं को समझ लेना चाहिए. हमें इस बात को समझना चाहिए कि जो जनाधार है उस तरफ लौटना चाहिए. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी जल्द प्रस्ताव पास करेगी उसे लागू करने पर सोचा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए लोकसभा में उठी मांग! यूपी के सांसद ने किया सबको हैरान

सिलेंडर की कीमतों में सब्सिडी को लेकर कहा कि उज्जवला, बीपीएल या जिन पर महंगाई का ज्यादा भार है. उन्हें सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी. जय सियाराम के नारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी की यह बात बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सीतामाता को क्यों भूल रहे हो? संघ में तो महिलाएं सदस्य ही नहीं होती. उनकी सोच ऐसी ही हैं. लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं कि सीतामैया को मत भूलों. संघ सिर्फ नाम लेता है, लेकिन राम के आदर्शों पर चलते नहीं है. सीतामैया को ना भूले और जय सियाराम बोलें.

 

राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये 10 जगहें हो सकती है खास, देखें IAS टीना डाबी के बेटे की पहली फोटो आई सामने, लाड़ करते दिखे मौसाजी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! फिर क्या हुआ? जानें नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट