मुख्य खबरें राजनीति

बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा के लिए खास प्लान! जयपुर में मोदी की बड़ी जनसभा की तैयारी

Modi public meeting in Jaipur: चुनावी साल में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (congress) को घेरने के लिए बीजेपी (bjp) कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रही. वहीं, पार्टी की परिवर्तन यात्रा (parivartan yatra) प्रदेश के कई हिस्सों से गुजरती हुई अब पूरी होने वाली है. बीजेपी की यह यात्रा जयपुर, अलवर, कोटा और जोधपुर में समाप्त होगी. […]
बीकानेर में गहलोत सरकार पर बरसे PM मोदी, बोले- भ्रष्टाचार की ये नुरा कुश्ती बहुत हुई
Modi public meeting in Jaipur. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा जयपुर, अलवर, कोटा और जोधपुर में समाप्त होगी. 25 सितंबर को मोदी की जनसभा होगी. फाइल फोटो.

Modi public meeting in Jaipur: चुनावी साल में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (congress) को घेरने के लिए बीजेपी (bjp) कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रही. वहीं, पार्टी की परिवर्तन यात्रा (parivartan yatra) प्रदेश के कई हिस्सों से गुजरती हुई अब पूरी होने वाली है. बीजेपी की यह यात्रा जयपुर, अलवर, कोटा और जोधपुर में समाप्त होगी. 2 से 5 सितंबर के बीच चार चरणों में शुरू हुई यात्रा का समापन 19 से 22 सितंबर के बीच होगा. चारों यात्राओं का एक मुख्य कार्यक्रम 25 सितंबर को जयपुर में होगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा भी होगी. इस सभा को लेकर पार्टी ने लाखों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य लिया है.

दरअसल, जयपुर के टोंक रोड़ क्षेत्र के बलवा के पास 200 एकड़ जगह को मोदी की सभा के लिए चिन्हित किया गया है. पार्टी के गेम प्लान की बात करें तो भीड़ जुटाने के लिए बूथ स्तर से लेकर विधानसभा चुनाव में टिकट मांग रहे लोगों को भीड़ लाने के लिए कहा गया है.

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मोदी जयपुर में कार्यक्रम से पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद सीधे सभा स्थल जाएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात सभी राज्यों से बीजेपी के प्रमुख नेताओं को जिम्मा दिया गया है.

गौरतलब है कि पहली यात्रा 2 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र मंदिर से शुरू की थी. दूसरी यात्रा 3 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आदिवासी बाहुल्य बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) से शुरू की थी. जिसके बाद तीसरी यात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर के रामदेवरा और चौथी यात्रा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी मंदिर से यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

कमजोर सीट साधने के प्रयास

इस पूरी यात्रा के पीछे खास मकसद यह है कि पार्टी कमजोर सीटों का साधना चाहती है. ताकि चुनाव में बहुमत की राह आसान हो जाए. मेवाड़ और वागड़ के अलावा मारवाड़ और शेखावटी की भी ऐसी ही सीट पर फोकस है, जहां पार्टी का परिणाम पिछले चुनावों में अच्छा नहीं रहा. ऐसे में परिवर्तन यात्राओं के दौरान बीजेपी के नेता केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां को गिना रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जहर उगल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः BJP विधायक सूर्यकांता ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर किया पलटवार, बोलीं- ‘ वह जब पैदा भी नहीं हुए थे तब से राजनीति में हूं’
नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद