Sawai madhopur news: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एंव राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ट्रेन से सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में पहुंचे. दरअसल, चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं मिलने और संगठन को मजबूत करने के लिए आए हैं. ट्रेन से उतरते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरूण सिंह का स्वागत किया. साथ ही रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार असंवेदनशील सरकार है. कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा है. प्रदेश में अत्याचार और अनाचार लगातार बढ़ता जा रहा है. अरुण सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने गोकशी के संवेदनशील मुद्दे पर पुख्ता कार्रवाई नहीं की तो भाजपा इसे जन आंदोलन के रूप में खड़ा करेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है.
करौली जिले के सपोटरा में आयोजित होने वाली जन आक्रोश महासभा में शिरकत करने जा रहे प्रदेश प्रभारी भाजपा अरुण सिंह थोड़ी देर के लिए गंगापुर सिटी कस्बे में रुके. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी के साथ उन्होंने वार्ता भी की. इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोले. इस अवसर पर करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व विधायक गंगापुर सिटी मानसिंह गुर्जर, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नागेश राज, बामनवास पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा आदि भी मौजूद रहे.