सीएम गहलोत बोले- अमित शाह के पास हॉर्स ट्रेडिंग का फॉर्मूला, राजस्थान में उनकी दाल नहीं गली
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हमेशा से अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ (Jagdish Dhankhar) पर दिए गए बयान के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर उन्होंने हमला बोला है. अशोक गहलोत ने कहा की अमित शाह के पास हॉर्स ट्रेडिंग का फार्मूला (Horse Trading […]

Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हमेशा से अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ (Jagdish Dhankhar) पर दिए गए बयान के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर उन्होंने हमला बोला है. अशोक गहलोत ने कहा की अमित शाह के पास हॉर्स ट्रेडिंग का फार्मूला (Horse Trading Formula) है. इस फॉर्मूले को वो सरकार गिराने में इस्तेमाल करते हैं. राजस्थान में भी सरकार गिराने की उन्होंने बहुत कोशिश की. लेकिन दाल नहीं गल पाई. इसका दर्द उनको जिंदगी भर रहेगा.
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के पिता लेखराम ठेकेदार और माता विमला देवी की मूर्ति अनावरण के मौके पर काठूवास पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमित शाह के पास हॉर्स ट्रेनिंग का फॉर्मूला है. इसलिए वो इस फॉर्मूले से प्रदेश में बनी विपक्षी सरकारों को गिराने का काम करते हैं. राजस्थान में भी उन्होंने हर संभव प्रयास किया. लेकिन उनकी दाल नहीं गल पाई. उनको सफलता नहीं मिली.
उद्योगपति दूसरे दल के लोगों से नहीं मिलना चाहता
सीएम गहलोत ने कहा कि हालत इस कदर खराब हैं कि कोई उद्योगपति कारोबारी किसी दूसरे दल के लोगों से नहीं मिलना चाहता है. क्योंकि उन्हें डर लगता है कि ईडी का छापा पड़ जाएगा. आजकल तो ईडी खुद कहने लगी है कि हमारे पास आधा घंटा है. जल्दी ही हमारी पूरी टीम आ जाएगी. लोगों को डर लगता है. लोगों को डराया जा रहा है. उन्होंने राज्य के गृहमंत्री पर भी कार्रवाई के जरिए दबाव बनाया है. लेकिन कुछ नहीं मिला. जब तक ईडी के पास कोई प्रूफ नहीं हो, ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
सरकार को गिराने के बहुत प्रयास किए गए
अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने के बहुत प्रयास किए गए. अमित शाह भाजपा ने हर कोशिश की उनके विधायकों को खरीदने की विधायकों ने भी इसके कई बार खुलासा किया. जिसके बाद अमित शाह बीजेपी की पूरी हकीकत प्रदेश की जनता के सामने आई. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पसंद किया है और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला लिया है. प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी नहीं है. पहली बार ऐसा होगा जब राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.
अमित शाह के बाद राजनाथ सिंह ने भी की वसुंधरा राजे की तारीफ, सियासी हलचल तेज!