मुख्य खबरें राजनीति

शेखावत की ओर से दायर मानहानि मामले में गहलोत के बढ़ी मुश्किल! सीएम की याचिका खारिज

Gehlot’s petition rejected: सीएम अशोक गहलोत (ashok gehlot) को राऊज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) की ओर से दायर मानहानि मामले (defamation case) में गहलोत की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल, मानहानि मामले में गहलोत ने खुद को आरोप करने की मांग […]
सीएम गहलोत की ERCP योजना पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उठाए सवाल, बोले- इसे हम पूरा करेंगे
Gehlot's petition rejected. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मानहानि मामले में गहलोत की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. तस्वीरः राजस्थान तक

Gehlot’s petition rejected: सीएम अशोक गहलोत (ashok gehlot) को राऊज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) की ओर से दायर मानहानि मामले (defamation case) में गहलोत की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल, मानहानि मामले में गहलोत ने खुद को आरोप करने की मांग की थी. जिसके लिए उन्होंने राउज एवेन्यू स्थित एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में याचिका लगाई. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट के ACMM हरजीत सिंह जसपाल ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि उसमें कोई ठोस कानूनी तर्क नहीं था. साथ ही अब केस में अगली सुनवाई 25 और 26 सितंबर को होगी.

बता दें कि संजीवनी सोसायटी मामले में गहलोत ने कथित तौर पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ आरोप लगाया था. जबकि शेखावत ने कहा था कि संजीवनी मामले की जांच शुरू की गई थी. लेकिन उनके नाम का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने इसी साल मार्च में मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मानहानि के लिए गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग अदालत से की थी. जिसके बाद गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का समन भी जारी हो चुका है.

गहलोत ने शेखावत के परिजनों पर लगाए थे आरोप

दरअसल, सीएम ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाने के साथ ही शेखावत के माता-पिता, पत्नी और साले की संलिप्तता की बात भी कही थी. उन्होंने आरोप  लगाए थे कि शेखावत ने घोटाले का पैसा दूसरे देशों में लगा रखा है. इसके बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था. सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में शेखावत के वकील ने कहा था कि अदालत ने मामले की जांच का निर्देश दिया था. जांच में संकेत मिले हैं कि अशोक गहलोत की ओर से लगाए गए आरोप झूठे हैं. वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच से जुड़े दस्तावेज को अपने पास नहीं मंगा सकते है. ऐसे में आधिकारिक दस्तावेजों के बिना लगाए गए आरोप मानहानि है.

यह भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स किट की खरीद में भ्रष्टाचार! बहरोड़ विधायक बलजीत के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद