राजनीति

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की कांग्रेस को चेतावनी, बोले- बजट सत्र में सरकार को घेरेंगे, जानें

Rajasthan political news: भाजपा नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. राठौड़ जयपुर से धौलपुर जा रहे थे. इस दौरान भरतपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है कि सरकार रिपीट होगी. लेकिन इस बार राजस्थान के राजनीतिक […]
तस्वीर: राजस्थान तक

Rajasthan political news: भाजपा नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. राठौड़ जयपुर से धौलपुर जा रहे थे. इस दौरान भरतपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है कि सरकार रिपीट होगी. लेकिन इस बार राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ी हार कांग्रेस की दर्ज होगी. सरकार को बचाने वाले सभी 106 विधायक अपने आपको सरकार बचाने वाले वीर समझ रहे हैं. इसलिए लूट और झूठ का शासन राजस्थान में कायम हो गया है. प्रदेश में ऐसा भ्रष्टाचार आज तक नहीं हुआ. प्रदेश में लूट का जो वातावरण बना हुआ है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है.

राठौड़ ने कहा कि जनवरी महीने के अंदर बजट सत्र आहूत हुआ है. सीएम बार-बार कह रहे हैं कि यह बजट नौजवानों के लिए समर्पित है, लेकिन राजस्थान में नौजवान त्रस्त है. 16 प्रतियोगी परीक्षा रद्द हो जाना और हर परीक्षा के पेपर लीक होना युवाओं के साथ धोखा है. परीक्षा रद्द से परेशान हनुमानगढ़ में राधेश्याम जैसे नौजवान ने आत्महत्या की है और यह सिलसिला प्रदेश में शुरू हो गया है.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हमला बोलते हुए कहा कि हम इस सत्र के में तर्कों के आधार पर सरकार को घेरेंगे. भाजपा आने वाले बजट सत्र में कांग्रेस सरकार को कई मुद्दों पर भेजने की तैयारी कर चुकी हैं. अपनी कुर्सी बचाने के लिए आलाकमान का ध्यान बांटने के लिए इस तरह का सत्र आहूत हुआ है. यह सत्र उस छाया में हो रहा है, जब 92 विधायक अपना त्यागपत्र दे चुके हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार और लूट का माहौल बना हुआ है उसके बाद कांग्रेस सरकार आगामी समय में बुरी तरह से हारेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर राठौड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मां के ऐसे संस्कार जिनकी वजह से नरेंद्र मोदी विश्व के शिखर पर पहुंचे.

कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास परिणीति चोपड़ा के लिए 18 नावों में बारात लेकर निकले राघव चड्ढा