बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शेखावत ने सीएम पर निकाली भड़ास, बोले- गहलोत के खिलाफ होनी चाहिए FIR
Gajendra Singh Shekhawat said FIR should be lodged against Gehlot: राजस्थान में मौका कोई भी हो, सीएम अशोक गहलोत (ashok gehlot) और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) के बीच अदावत देखने को मिल ही जाती है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला बीजेपी (bjp) की परिवर्तन संकल्प यात्रा में. जब 5 सिंतबर […]

Gajendra Singh Shekhawat said FIR should be lodged against Gehlot: राजस्थान में मौका कोई भी हो, सीएम अशोक गहलोत (ashok gehlot) और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) के बीच अदावत देखने को मिल ही जाती है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला बीजेपी (bjp) की परिवर्तन संकल्प यात्रा में. जब 5 सिंतबर मंगलवार को बाड़मेर जिले में यात्रा पहुंची तो शेखावत ने सीएम पर जमकर भड़ास निकाली. शिव में कल धरने पर बैठे किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की और धरनास्थल पर पहुंचकर कलेक्टर-एसपी को फोन पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की योजना पर भी बयान दिया. उन्होंने सरकार की फूड पैकेट योजना की क्वालिटी को लेकर कहा कि सीएम गहलोत पर एफआईआर होनी चाहिए. साथ ही कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन को भ्रष्ट बताते हुए ईडी की कार्रवाई की मांग कर दी.
शिव में मौजूद हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों और बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. महंगाई राहत के नाम पर आमजनता को नकली फूड बेचा जा रहा है. साथ ही पेपर लीक प्रकरण के मुद्दे को एक बार फिर उठाया.
महंगाई राहत के नाम पर बेची जा रही घोड़े की लीद
शेखावत ने कहा कि सरकार नकली खाद्य बेचने की आड़ में महंगाई राहत कैंप चला रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि महंगाई राहत कैंप के नाम में गहलोत सरकार फूड पैकेट पर अपना फोटो लगाकर धनिया पाउडर के नाम पर घोड़े की लीद बेच रही है. जो आमजनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ेंः मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दिया बयान- ‘सचिन पायलट जनाधार वाले नेता, वो शांत बैठने वाले नेता नहीं’