सीएम गहलोत के ‘विजन 2030’ पर गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला, बोले- ‘सरकार समाप्त, अब सिर्फ सर्कस बचा’
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) को लेकर अब सियासी रंग जमने लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को उदयपुर (Udaipur) के दौरे पर रहे. इस दौरान वहां आयोजित हो रहे दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने गहलोत […]

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) को लेकर अब सियासी रंग जमने लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को उदयपुर (Udaipur) के दौरे पर रहे. इस दौरान वहां आयोजित हो रहे दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए.
शेखावत ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी सांवरिया जी जबकि 5 अक्टूबर को जोधपुर के दौरे पर आएंगे. दोनों ही स्थान पर प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की जनता का केंद्र सरकार की ओर से हजारों करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. शेखावत ने कहा के प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में राजस्थान में आगामी आगामी चुनाव में काम करने के लिए नया मंत्र मिलेगा.
‘विजन 2030’ पर गजेंद्र सिंह ने बोला हमला
इस दौरान शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन 2030 पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को राजस्थान की जनता ने तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया हो. जिसे युवावस्था में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला हो ऐसे में मुख्यमंत्री अपनी तीसरी पारी के अंतिम चरण में जब दो महीने बाकी रहे हो. तब लोगों से सुझाव एकत्रित करके 2030 की रचना करने की कल्पना करें. ऐसे में मुख्यमंत्री और उनके दल को भी पता है, कि अब समय पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें...
‘अब सिर्फ सर्कस बचा है’
शेखावत ने कहा कि राजस्थान में सरकार समाप्त हो चुकी अब सिर्फ सर्कस बचा है. जयपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक को लेकर कहा कि इस बैठक में कई विषय पर चर्चा हुई. 2023 और 24 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करें. इसको लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही संगठन और कैसे ज्यादा आगे बढ़ाया जा सके. वहीं राजस्थान सरकार की विफलताओं को मुद्दे को किस तरह से उठाया जाए. पेपर लीक महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले हो भ्रष्टाचार के मामले हो इस निकम्मा सरकार गिरने का काम किया जाएगा.
क्या CM गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री शेखावत? खुद दिया ये जवाब