राजनीति

जोधपुर: केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, अगले तीन-चार माह में हो सकते हैं चुनाव, तैयार रहें

Jodhpur: जोधपुर में सोमवार को जन आक्रोश रैली के दौरान संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रदेश की सरकार में जो हालात बने हैं, उससे लगता है कि अगले तीन चार माह में चुनाव हो जाएंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार होना चाहिए और जगह-जगह पर […]
फोटो: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सोशल मीडिया से

Jodhpur: जोधपुर में सोमवार को जन आक्रोश रैली के दौरान संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रदेश की सरकार में जो हालात बने हैं, उससे लगता है कि अगले तीन चार माह में चुनाव हो जाएंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार होना चाहिए और जगह-जगह पर राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार उखाड़ फेंकने पर चर्चा करनी चाहिए. शेखावत ने कहा कि यूं तो दिसंबर तक चुनाव होने हैं लेकिन जो स्थितियां हैं उससे लग रहा है कि कर्नाटक और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ राजस्थान में भी चुनाव हो जाएंगे.

वहीं शेखावत ने कहा की प्रदेश की सरकार ने युवाओं के साथ, महिलाओं के साथ किसानों के साथ जो धोखा किया है उसके लिए कोई माफ नहीं करेगा. हर आदमी यहीं सोच रहा है कि कब चुनाव हों और सरकार को सबक सिखाया जाए. रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा की एक तरफ उत्तर प्रदेश है जहां माफिया खत्म हो रहे हैं, वहीं राजस्थान में हर तरफ माफिया हो गए हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार में नंबर वन राजस्थान है. वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महिलाओं ने वोट देकर वापस जिताया क्योंकि उनके राज में बेटियां सुरक्षित है.

जन आक्रोश रैली के दौरान आयोजित कार्यक्रम में संगठन ने अपने 12 मंडलों से 12 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया था. लेकिन कुर्सियां खाली रह गई, जोधपुर में कांग्रेस नेता डॉ अजय त्रिवेदी ने कहा की जोधपुर सीएम अशोक गहलोत का गृह नगर है और सीएम स्वयं जोधपुर के प्रति संवेदनशील हैं. ऐसे में भाजपा की यह जन आक्रोश विहीन रैली जोधपुर भाजपा का एक और असफल प्रयास मात्र है. डॉ. त्रिवेदी ने कहा है कि यह हास्यास्पद ही है कि न जोश है न ही रोष है फिर भी भाजपाई इसे बोल रहे आक्रोश है.

कोटा: अब जेल के कैदी लोगों की गाड़ियों में भरेंगे पेट्रोल-डीजल, शुरू हुआ अनोखा पेट्रोल पंप

कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास परिणीति चोपड़ा के लिए 18 नावों में बारात लेकर निकले राघव चड्ढा