Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज रात राजस्थान के झालावाड़ जिले में एंट्री कर रही है. ऐसे में सभी तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को झालावाड़ और शनिवार को कोटा में रहे. राहुल गांधी की यात्रा आज शाम झालावाड़ के चवली चौराहा झालापाटन विधानसभा में रात्रि विश्राम करेगी. यात्रा को देखते हुए सचिन पायलट सुबह ही अपने समर्थकों के साथ झालावाड़ निकल गए हैं. उनके साथ कई विधायक भी मौजूद है. इस दौरान पायलट ने ट्वीट कर ढाबे पर चाय ब्रेक की तस्वीरें भी शेयर की है.
वहीं दूसरी ओर सीएम गहलोत झालावाड़ की बजाय दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में आज सीएम गहलोत ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में राजस्थान से पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा भी शामिल हुए. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग सीएम गहलोत के दिल्ली दौरे को सियासी घटनाक्रम से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं पायलट का झालावाड़ में सीएम गहलोत से पहले पहुंचने पर भी लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. वहीं हरीश चौधरी ने बैठक की तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की है.
गौरतलब है कि आज राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री होगी और सोमवार से राजस्थान में यह यात्रा की शुरूआत होगी. पायलट-गहलोत के बीच चल रही गुटबाजी को लेकर राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि राजस्थान में यात्रा सफल होगी. वहीं शनिवार को सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड पर पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर भी सवाल खड़े किए थे. ऐसे में आलाकमान को फ्रिक है कि कहीं राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच चल रही खींचतान राहुल की यात्रा के दौरान खुलकर ना आ जाएं. संगठन महासचिव वेणुगोपाल की चेतावनी के बाद भले ही बयानबाजी बंद हो गई हो लेकिन झालावाड़ में शनिवार को पायलट और पीसीसी के बीच पोस्टर वार जरूर नजर आया. वहीं संयोगवश दिल्ली में आज कांग्रेस की आज स्टीयरिंग बैठक हुई जिसमें गहलोत बतौर कमेटी सदस्य शामिल हुए.
बता दें राजस्थान में जिस रास्ते से राहुल की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है. वह पायलट समर्थक बाहुल क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में पायलट आज दिन में ही झालावाड़ पहुंच गए हैं और राहुल गांधी के स्वागत के लिए मोर्चा संभाल लिया है. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पूरी तरह मुस्तेद रहे. 29 नंवबर को महासचिव वेणुगोपाल की चेतावनी के बाद गहलोत-पाटलट की एक साथ तस्वीर देखने को मिली थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत जोड़ो के दौरान राहुल गांधी के साथ गहलोत-पायलट की ऐसी ही और तस्वीरें सामने आ सकती है, जिससे राजस्थान कांग्रेस में चल रही कलह खत्म होने का संदेश दिया जा सकता है.