राजनीति

Rajasthan Assembly Election 2023: हनुमान बेनीवाल और हरीश चौधरी के बीच किस बात की लड़ाई? जानिए

Rajasthan Assembly Election 2023: आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मारवाड़ में हनुमान बेनीवाल और हरीश चौधरी अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. चौधरी ने कुछ दिन पूर्व आरोप लगाया था कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है. बेनीवाल ने जवाब में कहा था कि […]
फोटो: राजस्थान तक

Rajasthan Assembly Election 2023: आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मारवाड़ में हनुमान बेनीवाल और हरीश चौधरी अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. चौधरी ने कुछ दिन पूर्व आरोप लगाया था कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है. बेनीवाल ने जवाब में कहा था कि बायतु में राजनीतिक जमीन खिसक रही है तो हरीश चौधरी बौखलाहट में है. सीबीआई, ED उनके पीछे पड़ी हुई है, उसी के दबाव और बीजेपी पार्टी में जाने की तैयारी है. इसीलिए इस तरीके के बयान दे रहे हैं अब हरीश चौधरी ने यहां तक कह दिया है कि मैं मरते दम तक कांग्रेस पार्टी नहीं छोडूंगा.

हनुमान बेनीवाल और हरीश चौधरी की राजनीतिक लड़ाई 2018 विधानसभा चुनाव के साथ ही शुरू हो गई थी. जब हनुमान बेनीवाल ने तीसरी पार्टी बनाकर बायतु से मजबूत उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतारा और उसके बाद लगातार बायतु में सक्रिय रहने लगे. 2018 विधानसभा चुनाव में हरीश चौधरी के सामने हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने इतना मजबूती से चुनाव लड़ा कि हरीश चौधरी हारते हारते बच गए.

उसके बाद से ही दोनों में लगातार विवादों का दौर जारी है. एक बार कैलाश चौधरी के साथ हनुमान बेनीवाल बायतु में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. उस समय भी हरीश चौधरी के समर्थकों ने पत्थरबाजी कर हनुमान बेनीवाल पर हमला करने की कोशिश की थी. इस मामले को लेकर हाल ही में लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन चौधरी को कोर्ट से राहत मिल गई है.

हनुमान बेनीवाल कई बार आम सभाओं से लेकर सार्वजनिक मंच तक हरीश चौधरी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बार हरीश चौधरी ने एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दिया कि राजस्थान की जाटों की राजनीति में बवाल मच गया. नाम तो अशोक गहलोत का लिया, लेकिन निशाने पर हनुमान बेनीवाल थे. चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की पार्टी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरीके से सपोर्ट कर रहे हैं. चौधरी ने गहलोत को नसीहत दे डाली और कहा कि सीएम साहब आप कांग्रेसी है तो कांग्रेस को सपोर्ट करें, हमारा सपोर्ट करें.

विवाद की मुख्य जड़ 2023 विधानसभा चुनाव है. इस बयान के बाद हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों का कहना है कि हरीश चौधरी की बायतु विधानसभा में पकड़ कमजोर हो रही है. उसी की बौखलाहट के चलते इस तरह के बयान दे रहे हैं. अब इस बयान पर हरीश चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि 2018 में 4 उम्मीदवारों में मैंने 13000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बावजूद भी मुझे कमजोर कहा जा रहा है तो अब 2023 की बारी है, यह तो बायतु की जनता ही तय करेगी.

Delhi-Mumbai Expressway: पहले चरण का कार्य लगभग पूरा, दिल्ली से दौसा तक लगेंगे 2 घंटे!

नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद