Rajasthan: महिला पत्रकार से अभद्रता करने वाले शांति धारीवाल को PM ने भी घेरा!

PM Modi mentioned the controversial statement of Shanti Dhariwal: राजस्थान चुनाव (rajasthan news) की गहमा-गहमी के बीच मंत्री शांति धारीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है. इस वीडियो में वो एक महिला पत्रकार से दबंगई करते नजर आ रहे हैं. उधर उदयपुर में पीएम मोदी ने धारीवाल के बयान का जिक्र […]

Rajasthan: महिला पत्रकार से अभद्रता करने वाले शांति धारीवाल को PM ने भी घेरा
Rajasthan: महिला पत्रकार से अभद्रता करने वाले शांति धारीवाल को PM ने भी घेरा
social share
google news

PM Modi mentioned the controversial statement of Shanti Dhariwal: राजस्थान चुनाव (rajasthan news) की गहमा-गहमी के बीच मंत्री शांति धारीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है. इस वीडियो में वो एक महिला पत्रकार से दबंगई करते नजर आ रहे हैं. उधर उदयपुर में पीएम मोदी ने धारीवाल के बयान का जिक्र करते हुए कहा- ‘कांग्रेस की सरकार महिला अपराधों पर नकेल कसने में नकारा साबित हुई है. कांग्रेस के मंत्री इसे राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं. डूब मरो कांग्रेस वालों. कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं ही नहीं, पुरुषों का भी अपमान किया है, क्योंकि यहां के पुरुष बहन-बेटियों के लिए जान देने वाले हैं.

उदयपुर पहुंचे पीएम मोदी ने मेवाड़-बागड़ को साधने की कोशिश की. उन्होंने मेवाड़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा- कानून व्यवस्था की यह स्थिति हो गई है कि बहन-बेटियां खेत-खलिहान जाने से डरने लगी हैं. कोई छात्रा घर से निकलने के बाद सुरक्षित महसूस नहीं करती. बहन-बेटियों पर अत्याचार तब ही रुकेगा, जब यहां से कांग्रेस की विदाई होगी. यह मोदी की गारंटी है कि भाजपा राज में हर बहन-बेटी को सुरक्षित वातावरण और सम्मान मिलेगा.

कन्हैया लाल हत्याकांड का भी जिक्र

पीएम मोदी ने उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार में राजस्थान के लोगों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातें हो रही हैं. उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है. ऐसी जघन्य वारदात उदयपुर में इसलिए हुई क्योंकि यहां आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस की सरकार है.

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने आगे कहा- आज यहां कांग्रेस सरकार है, इसलिए PFI जैसे आतंकी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं. आतंकियों की हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी. जैसे हालात राजस्थान में पहले कभी नहीं बने, वो पिछले पांच साल में हमने देखे हैं. किसने सोचा था कि राजस्थान में कभी रामनवमी की शोभायात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है, लेकिन ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया.

यह भी पढ़ें:
Rajasthan Tak के सवाल पर बौखलाए शांति धारीवाल, महिला रिपोर्टर के साथ किया शर्मनाक व्यवहार

Rajasthan: महिला रिपोर्टर के साथ दुर्व्यवहार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए शांति धारीवाल

    follow on google news