राजनीति

राजस्थान Tak Exclusive: किरोड़ी लाल बोले- CM गहलोत और मंत्रियों में सत्ता का गुरूर

Rajasthan Tak Exclusive: भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा इस समय कांग्रेस पर जमकर हमलावर हैं. खास तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमो नारायण मीणा के साथ कार मैं बैठने को लेकर हुई घटना के बाद राजस्थान Tak से खास बातचीत करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- सीएम गहलोत और उनके मंत्रियों […]
फोटो: राजस्थान तक

Rajasthan Tak Exclusive: भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा इस समय कांग्रेस पर जमकर हमलावर हैं. खास तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमो नारायण मीणा के साथ कार मैं बैठने को लेकर हुई घटना के बाद राजस्थान Tak से खास बातचीत करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- सीएम गहलोत और उनके मंत्रियों में सत्ता का गुरूर आ गया, लेकिन हम तोड़ देंगे.

rajasthantak.com की लॉन्चिंग पर खास बातचीत करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार को गद्दार वाले बयान और नमो नारायण मीणा के अपमान पर जमकर घेरा. किरोड़ी लाल ने राजस्थान तक डॉट कॉम की लॉन्चिंग पर पूरी टीम को बधाई देते हुए सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. पढ़िए उस इंटरव्यू के संपादित अंश…

सवाल: राजस्थान की सियासत किस ओर जा रही है?
जवाब: सरकार में द्युतकबाजी चल रही है. बीकानेर में एक मंत्री कलेक्टर को गेटआउट कर दे. दौसा में एक मंत्री सीनियर आरएएस को गेटआउट कर दे. ये सत्ता का गुरूर है. वही सत्ता का गुरूर मुख्यमंत्री जी में है और ये सारे मुख्यमंत्री जी को देखकर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जब जिम्मेदार व्यक्ति को नकारा, निकम्मा कहे और अब तो गद्दार कह दिया. मुझे लगता है ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए.

सत्ता के गुरूर का उदाहरण देते हुए किरोड़ी बोले- सीएम साहब गंगापुर गए थे, तीन दिन पहले. जो नमो नारायण मीणा केंद्र में 10 साल तक मंत्री रहे, उन्हें ना सीएम ने और ना ही किसी मंत्री ने अपनी कार में जगह दी. नमो नारायण जिस कार में बैठने की कोशिश कर रहे थे वह चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा की थी, लेकिन उन्होंने कार में नहीं बैठाया. ये गुरूर की पराकाष्ठा है, लेकिन अब इनके गुरूर को हम तोड़ देंगे, हमने तय कर लिया है. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा मुझे बहुत बुरा लगा. मैं इसलिए उनसे मिलने गया था.

सवाल: मुरारीलाल मीणा भी कह रहे थे कि चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा को आजकल नमो नारायण दिखाई नहीं दे रहे.
जवाब: इनको सिर्फ पद के अलावा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है. हमारे जैसे तो उनकी नजर में चींटियां हैं. जैसे एक चींटी हाथी को पछाड़ देती है उसी तरह जनता चुनाव में इन्हें पछाड़ देगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान Tak Exclusive Interview: गद्दार और BJP से मिले होने वाले गहलोत के बयान पर पायलट का पलटवार

सवाल: जब हाईकमान ने कह दिया कि बयानबाजी नहीं करोगे, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने अमर्यादित बयानबाजी की. इसपर क्या कहेंगे?
जवाब: मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

सवाल: जन आक्रोश रैली में वसुंधरा नहीं आ रहीं?
जवाब: वो तो सतीश पूनिया जी बता सकते हैं. जब यह कार्यक्रम तय हुआ तब वसुंधरा जी वहां मौजूद थीं, लेकिन कल जयपुर में मीटिंग में क्यों नहीं आई इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान Tak से Exclusive बातचीत में सचिन पायलट का संकेत- गहलोत के रहते सरकार रिपीट नहीं होगी

सवाल: क्या बीजेपी में सब कुछ ठीक है?
जवाब: ऐसा कुछ नहीं है. मीडिया में ऐसा बन गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी पार्टी को ऐसे परसेप्शन को रोकना चाहिए.

सवाल: पुजारी की हत्या मामले में आपके साथ बीजेपी क्यों नहीं थी?
जवाब: नहीं ऐसा नहीं है, पार्टी ने साथ दिया था. सतीश पूनिया जी साथ थे. सरकार को कानून लाना चाहिए नहीं तो पुजारी की जमीन नहीं बचेगी.

सवाल: उपेन यादव को गिरफ्तार क्यों किया गया?
जवाब: बेरोजगारों की आवाज उठाने के मामले में सरकार उपेन पर दमन कर रही है. गांधीवादी तरीके कर रहे आंदोलन को सरकार दबाना चाहती है. उपेन को गायब कर रखा है. मैं सरकार से मांग करूंगा ऐसे व्यक्ति का दमन ना किया जाए.

यहां देखिए इस इंटरव्यू को…

सक्सेस के लिए 3 साल तक छोड़ा दोस्तों का साथ, फिर ऐसे IAS बनीं नेहा ब्याडवाल ‘कपिल शर्मा शो’ में एक एपिसोड के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं कीकू शारदा? जानें बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में लगे ठुमके, तो किसी ने उतार दिए कपड़े, video viral दुल्हन ‘परि’ को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा, जानें यहां देखें नई-नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी की पति संग 10 रोमांटिक तस्वीरें राघव चड्ढा शाही होटल से ले जाएंगे बारात, भारत का जल महल है ये जगह 24 सितंबर से शुरू होगी राजस्थान की तीसरी ‘वंदे भारत’, जानें क्या रहेगा रूट जिस होटल में होगी राघव-परिणीति की शादी, जानें उसमें एक रात रुकने का किराया ग्रामीण ने जैसे ही दरवाजा खोला सामने था मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ? प्रेमिका के शौक ऐसे कि प्रेमी को बनना पड़ा तस्कर राजस्थान के इस मंदिर में विराजते हैं नारी गणेश, इसके पीछे है खास वजह उदयपुर: अचानक जमीन के भीतर चली गईं सड़क पर खड़ी दो कारें, वीडियो Viral जयपुर में हैं खास गणेश मंदिर, मंत्री से लेकर एक्टर भी लगाते हैं धोक सपना चौधरी के फैन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए, पुलिस के छूटे पसीने फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया कामयाबी पाने का सीक्रेट, देखें मानसिक रूप से परेशान हुई अंजू, पाकिस्तान से लौटगी भारत! सामने आई डिटेल ‘मां को कॉल कर घंटों रोती थीं..’ निम्रत कौर ने बताई स्ट्रगल के दिनों की दिल छू लेने वाली बात बच्चे को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी में ऐसे बदला IAS टीना डाबी का लुक, देखें बालिका वधू की ‘छोटी आनंदी’ का बदल गया है पूरा लुक, देखें लेटेस्ट तस्वीरें 4,000 किलो दूर से जैसलमेर पहुंचे परदेशी साइबेरियन पक्षी, देखें खूबसूरत नजारा