Rajasthan: कैबिनेट विस्तार से पहले राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर कही ये बात
Rajasthan Cabinet Expansion: कैबिनेट विस्तार से पहले राजेंद्र राठौड़ ने खुद को मंत्री बनाए जाने की खबरों पर बड़ा बयान दिया है.

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में अब कुछ ही देर में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. मंत्री बनने वाले बीजेपी (BJP) के विधायक जयपुर पहुंच चुके हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव हार चुके बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) को भी मंत्री बनाए जाने की खबरें चल रही हैं. अब उन्होंने खुद को मंत्री बनाए जाने की खबरों पर बड़ा बयान दिया है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने खुद के मंत्री बनने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वे पराजित व्यक्ति हैं. मंत्री बनने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वह नए मंत्रियों को बधाई देने के लिए बीजेपी कार्यालय आए हैं.
‘मंत्रिमंडल में अनुभवी और युवा ऊर्जा से लबरेज चेहरे होंगे’
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल बेहद संतुलित होगा. इसमें अनुभवी और युवा ऊर्जा से लबरेज चेहरे होंगे. नए मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल के मंत्रिमंडल से अमृत निकलेगा.
इन विधायकों के पास पहुंचे शपथ के लिए फोन
मंत्री पद की शपथ के लिए जोगेश्वर गर्ग, हीरालाल नागर,ओटाराम देवासी, गजेंद्र सिंह खिंवसर, विजयपाल सिंह नावा, किरोड़ी लाल मीणा, ओटाराम देवासी, झालर सिंह खर्रा, कन्हैयालाल चौधरी, सुमीत गोदारा, गौतम दक के पास फोन पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से जुड़ी पल-पल की अपडटे जानने के लिए यहां क्लिक करें.