राजस्थान यूनिवर्सिटी के ABVP छात्र नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप, अब NSUI करेगी आंदोलन

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

बड़ी खबर: राजस्थान में इस वर्ष नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, शिक्षा विभाग ने बताया यह कारण
बड़ी खबर: राजस्थान में इस वर्ष नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, शिक्षा विभाग ने बताया यह कारण
social share
google news

Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक छात्र नेता पर दुष्कर्म का आरोप का मामला सामने आया है. आरोपी छात्रनेता पर महारानी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने यह आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में लालकोठी थाने में मामला भी दर्ज करवाया है. जिसमें छात्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता मुकेश पर जबरन दुष्कर्म करने और मामा-पिता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप जड़ा है. इधर NSUI इसे मामले को लेकर ABVP पर कटाक्ष कर रही है और प्रकरण को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

जयपुर के महारानी कॉलेज की B.com सेकंड ईयर की छात्रा ने पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 19 अप्रैल को आरोपी छात्र नेता ने अपने फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इससे पहले उसने जबरन बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठा क्लब ले गया. जहां उसने जबरन शराब पिलाई जिससे वो होश में नहीं थी और इसी का फायदा उठाते हुए उसने रेप किया. हालांकि इससे पहले पीड़िता और आरोपी के बीच फोन पर बातचीत भी होती थी. इसी का फायदा उठाते हुए उसने कई बार जबरदस्ती की. जिसके बाद 20 अप्रैल को पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

इधर ABVP छात्र नेता पर दुष्कर्म के आरोप के बाद NSUI भी मैदान में उतर आई है. NSUI के प्रदेश प्रवक्ता अमरदीप परिहार ने कहा है कि ज्ञान और संस्कार की बात करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग अब महिलाओं के साथ बलात्कार करने पर उतर आए हैं. अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का परिवार पीड़ित लड़की के साथ है और आने वाले समय में जल्द एक बड़ा आंदोलन करेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता के बयान ले लिए है. अब पीड़िता का मेडिकल करवा मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

विधायकों की प्रभारी रंधावा ने ली क्लास, खाचरियावास बोले उड़ते तीर नहीं लूंगा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT