I.N.D.I.A के तर्ज पर राजस्थान में बना R.A.M, 34 छोटे-मोटे राजनीतिक दलों ने किया गठबंधन

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

I.N.D.I.A के तर्ज पर राजस्थान में बना R.A.M, 34 छोटे-मोटे राजनीतिक दलों ने किया गठबंधन
I.N.D.I.A के तर्ज पर राजस्थान में बना R.A.M, 34 छोटे-मोटे राजनीतिक दलों ने किया गठबंधन
social share
google news

Rajasthan Election 2023: राजस्थान (Rajasthan News) में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) है और राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. I. N. D. I. A के तर्ज पर राज्य में भी रामराज स्थापित करने के लिए तीसरे मोर्चे ‘राजस्थान आमजन मोर्चा’ (Rajasthan AamJan Morcha) यानि R.A.M का गठन किया गया. इसमें करीब 34 राजनीतिक और गैर राजनीतिक छोटे-मोटे दलों ने अपने गठबंधन को ‘राम’ नाम दिया है. इसको लेकर एक बैठक हुई जिसमें इन सभी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

इस महागठबंधन के संयोजक विजय कौशिक ने बताया कि राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी से जनता त्रस्त है. ऐसे में प्रदेश की जनता एक नए विकल्प की तलाश में है, अभी 34 छोटी-मोटी पार्टियां महागठबंधन में शामिल हुई है और यदि सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ महागठबंधन में शामिल होते है तो सभी मिलकर 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं कोर कमेटी जल्द ही सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक प्रोग्राम बनाकर अपना मेनिफेस्टो राजस्थान की जनता के बीच रखेगी और अपने चुनावी अभियान का आगाज करेगी.

राजस्थान बचाओ स्वाभिमान यात्रा का होगा आगाज

वहीं अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि राजनीति से भ्रष्टाचार को खत्म करना आवश्यक है. यही नहीं महिला उत्पीड़न हो, बेरोजगारी हो, पेपर लीक की घटना हो, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या हो, व्यापारी हितों की बात हो, चाहे ERCP जैसे आम जनता से जुड़े हुए सभी मुद्दों को एजेंडे में शामिल कर पूरे राजस्थान में “राजस्थान बचाओ स्वाभिमान यात्रा” निकाली जाएगी. वही दलित क्रांति दल के अध्यक्ष रामजस धौलीपाल ने कहा कि राजस्थान में दलितों के विरुद्ध सर्वाधिक अपराध हो रहे है, इसलिए राज्य के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की जरूरत है. साथ ही व्यापारी टैक्स सरकार को देता है, लेकिन दोनों पार्टी की सरकारों ने व्यापारी वर्ग का सिर्फ शोषण किया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:Rajasthan: AIIMS के डॉक्टर से अच्छे राहुल गांधी, वे आए और CM पैरों पर खड़े हो गए- राठौड़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT