प्रेमचंद बैरवा को बीजेपी ने दिया बड़ा तोहफा, जानें राजस्थान के नए डिप्टी सीएम के बारे में
Premchand bairwa will be Deputy CM: राजस्थान में आखिरकार मुख्यमंत्री पद का ऐलान हो गया है. सांगानेर के विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. साथ ही सीएम पद की दौड़ में शामिल दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाकर महिला कार्ड भी खेला है. प्रेम चंद्र बैरवा […]
ADVERTISEMENT
Premchand bairwa will be Deputy CM: राजस्थान में आखिरकार मुख्यमंत्री पद का ऐलान हो गया है. सांगानेर के विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. साथ ही सीएम पद की दौड़ में शामिल दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाकर महिला कार्ड भी खेला है. प्रेम चंद्र बैरवा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है. प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की ‘दूदू’ सीट से विधायक हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबूलाल नागर को शिकस्त दी थी.
बैरवा ने इस चुनाव में 35 हजार 743 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव में बैरवा को 1 लाख 16 हजार 561 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे बाबूलाल नागर को 80 हजार 818 वोट ही मिले. बैरवा इससे पहले 2014 में भी चुनाव जीत चुके हैं.
बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम घोषित कर बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग की कोशिश की है. लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा दांव माना जा रहा है. इसका प्रभाव ना सिर्फ राजस्थान, बल्कि मध्य प्रदेश और दिल्ली के अनुसूचित जाति वोट बैंक पर भी होगा. डिप्टी सीएम के पद पर ही पूर्व राजघराने की दीया कुमारी के जरिए राजपूत समाज को साधने की भी कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ेंः भजन लाल शर्मा CM और दीया कुमारी, प्रेम चंद्र बैरवा डिप्टी सीएम, ये बने स्पीकर
ADVERTISEMENT