दिल्ली में AICC की बैठक खत्म, पायलट पर एक्शन को लेकर प्रभारी रंधावा ने दिया यह बयान
Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में चल रही बयानबाजी के बीच दिल्ली में आज AICC की बैठक हुई. इस बैठक में प्रभारी रंधावा समेत तीनों प्रदेश सहप्रभारी (अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मोहम्मद निजामुद्दीन) भी शामिल हुए, सहप्रभारियों की नियुक्ति के बाद आज प्रभारी रंधावा के साथ पहली मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पायलट पर एक्शन को […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में चल रही बयानबाजी के बीच दिल्ली में आज AICC की बैठक हुई. इस बैठक में प्रभारी रंधावा समेत तीनों प्रदेश सहप्रभारी (अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मोहम्मद निजामुद्दीन) भी शामिल हुए, सहप्रभारियों की नियुक्ति के बाद आज प्रभारी रंधावा के साथ पहली मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पायलट पर एक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला.
मीटिंग के बाद प्रभारी रंधावा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आज सह प्रभारियों के साथ हमारी पहली मीटिंग थी, इस मीटिंग में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मोहम्मद निजामुद्दीन शामिल हुए.
संगठन को लेकर हुई चर्चा
प्रभारी रंधावा ने बताया कि इस मीटिंग में संगठन को लेकर बातचीत की गई है, इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई, प्रभारी ने बताया कि पिछले 3 सालों से इनमें नियुक्तियां नहीं हुई थी. संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को लेकर बातचीत हुई है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
सहप्रभारी जानेेंगे विधानसभाओं का हाल
रंधावा ने बताया कि हमने सह प्रभारियों को अलग-अलग जिलें सौंपे गए थे.अब इन जिलों में चुनावी रणनीति को लेकर काम किया जाएगा. इसके लिए जिला सहप्रभारियों की नियुक्तियां भी की जाएगी. सभी प्रभारी हर विधानसभाओं में जाएंगे. जहां दिक्कत है वहा ध्यान से देखा जाएगा.
पायलट की यात्रा पर रंधावा ने दिया यह बयान
पायलट की यात्रा को लेकर सवाल पर प्रभारी ने कहा उनकी यह उनकी पर्सनल यात्रा है. वह अपने आप यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यह निजी यात्रा है, उनकी यात्रा पर हम नजर रख रहे हैं और जब यह अध्यक्ष खड़ेगे जी कर्नाटक से यहां आएंगे तब इस बारे में चर्चा की जाएगी.
ADVERTISEMENT
Exclusive: नई पार्टी के ऐलान और AAP-RLP के साथ गठबंधन पर खुलकर बोले सचिन पायलट, देखें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT