Rajasthan Live news update: राहुल गांधी के बांसवाड़ा पहुंचते ही कांग्रेस पार्टी को मिला बड़ा झटका
दिन भर की बड़ी घटनाओं और बड़े बयानों को पढ़ने के लिए बने रहे 07 मार्च 2024 के इस लाइव ब्लॉग में.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Live Blog: पूरे देश समेत राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. वहीं एसआई पेपर लीक के अलावा दिन भर की बड़ी घटनाओं और बड़े बयानों को पढ़ने के लिए बने रहे 07 मार्च 2024 के इस लाइव ब्लॉग में.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:01 PM • 07 Mar 2024
डोटासरा के इस बयान के बाद मचा बवाल? क्या 6 लोगों ने इसलिए दे दिए इस्तीफे
राहुल गांधी की न्याय यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. खासतौर पर महेंद्रजीत मालविया को लेकर दिए गए बयान के बाद 6 इस्तीफे को उससे जोड़कर देखा जा रहा है. यहां क्लिक करके पढ़ें डोटासरा ने क्या कहा था?
- 05:47 PM • 07 Mar 2024
बड़ी खबर...न्याय यात्रा के बांसवाड़ा पहुंचते ही कांग्रेस पार्टी को मिला तगड़ा झटका
rahul gandhi nyay yatra in banswara rajasthan: न्याय यात्रा के बांसवाड़ा में एंट्री लेते ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका मिला है. जिला प्रमुख रेशम मालवीया सहित 6 लोगों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के बाद ये इस्तीफा होना बताया जा रहा है.
- 05:33 PM • 07 Mar 2024
जयपुर में भजनलाल सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन
जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहें राजीव गांधी युवा मित्रों ने गुरुवार को कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. अब युवा सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हर वो प्रयास कर रहें है जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की होगी. बीती सरकार में ठाठ से काम करने वाले यह युवा मित्र अब ठंड में आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. आक्रोशित युवा मित्रों ने हाथों में तख्तिया लेकर नारा दिया 'हमारे पेट पर लात किसने मारी, भजनलाल सरकार ने मारी'.
- 05:03 PM • 07 Mar 2024
sachin Pilot लड़ेंगे Lok sabha election, उन्होंने खुद ही बता दिया
sachin pilot: राजस्थान में 25 सीटों पर कांग्रेस हाई कमान किसे टिकट देगा और किसका टिकट कटेगा इसे लेकर चर्चा जोरों पर है. इधर सचिन पायलट से जब सवाल किया गया कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने क्या जवाब दिया... यहां क्लिक करके सुनिए
- 03:51 PM • 07 Mar 2024
महेंद्रजीत सिंह मालवीया पर फिर बरसे डोटासरा
govind singh dotasra on mahendrajeet singh malviya: गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर महेंद्रजीत सिंह मालवीया पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो मां की कोख से बड़ा होकर पैदा नहीं हुआ था. वो आदिवासी था. उसे कांग्रेस पार्टी ने आगे बढ़ाया है.
- 03:11 PM • 07 Mar 2024
अलवर से टिकट मिलने के बाद भूपेंद्र यादव ने की चुनाव प्रचार शुरुआत
केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री और अलवर से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत भिवाड़ी में मोहन राम मंदिर से की. उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से अलवर से जुड़ा हूं. अब 5 साल तक जनता की सेवा करूंगा. साथ ही उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात करने की भी बात कही.
- 01:26 PM • 07 Mar 2024
इस वीडियो में जानिए पेपर लीक की पूरी साजिश के बारे में
पेपर लीक (Paper leak case) मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान भर्ती परीक्षा घोटाले की परतें अब नई सरकार में खुल रही है. भजनलाल सरकार ने कार्रवाई करते हुए ट्रेनिंग पर चल रहे सब-इंस्पेक्टर (SI exam) समेत कई आरोपियों को धर-दबोचा. जिसके बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब जयपुर (Jaipur) के उस स्कूल की भी सच्चाई सामने आई, जहां सबसे पहले पेपर आउट हुआ था. चौंकाने वाली बात यह है कि पेपर स्कूल के किसी रूम से नहीं, बल्कि प्रिंसिपल ऑफिस से ही लीक हुई. यहां क्लिक कर जानिए पेपर लीक की साजिश कैसे रची गई?
- 11:46 AM • 07 Mar 2024
पेपर लीक मामले में सरकार की कार्रवाई पर बोले शेखावत- अब देखते जाइए...
पेपर लीक मामले पर राजस्थान सरकार की कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा किजो लोग नकल में शामिल होंगे और जो नकल के माध्यम से पिछले दरवाजे से नौकरियों में गए, उन सबके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. शेखावत ने कहा "अभी तो शुरुआत हुई है आगे देखते जाइए...हम जांच के पहले और दूसरे कदम में RPSC और नेताओं पर पहुंचे हैं. अब आगे देखते जाइए इसमें और कौन-कौन शामिल हैं, वो सब बेनकाब हो जाएंगे."
- 11:05 AM • 07 Mar 2024
दिव्या मदेरणा के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं!
कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आज 7 मार्च को होगी. शाम 6 बजे होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द तय हो सकती है. इसमें राजस्थान की कई सीट पर भी उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं. इस बीच दिव्या मदेरणा के चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. ओसियां से विधानसभा चुनाव हार चुकी दिव्या का नाम लोकसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहा है. यहां क्लिक कर जानिए क्यों हो रही दिव्या मदेरणा के चुनाव लड़ने की चर्चाएं
- 10:44 AM • 07 Mar 2024
लोकसभा चुनाव में बेनीवाल और कांग्रेस आएंगे साथ!
आरएलपी और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नागौर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा के सामने हनुमान बेनीवाल मैदान में होंगे. यहां उन्हें कांग्रेस का साथ मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT