गहलोत ने की वसुंधरा राजे सरकार की तारीफ, बोले- हम राजस्थावासियों को होना चाहिए गर्व…

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Ashok gehlot’s vision document: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने जयपुर में 2030 तक राजस्थान (rajasthan news) को नंबर वन राज्य बनाने के लिए विजन डाक्यूमेंट तैयार करना शुरू किया. जयपुर (jaipur news) के बिरला सभागार में विजन पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि इसे तैयार करने के लिए समाज के सभी वर्गों से एक करोड़ लोगों से सुझाव लिए जाएंगे.

गहलोत ने कहा कि केंद्र ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने की जिदपकड़ रखी है. हमारी भी जिद है कि केंद्र नहीं करेगा तो इस प्रोजेक्ट को हम पूरा करके दिखाएंगे. अगर वो जिद्दी हैं निगेटिव सोचने में तो मैं भी जिद्दी हूं काम करके दिखाने में. हम झूठे वादे नहीं करते हैं, हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं. गहलोत ने कहा कि हमने जयपुर के रामगढ़ बांध को ईसरदा से पानी लाकर भरने का फैसला किया है. अजमेर 20-25 साल पहले पानी के लिए कितना तड़पा है, मैं जनता हूं. बिसलपुर बांध बनने के बाद अजमेर को पानी मिलने लगा है.

गहलोत ने इस मौके पर बच्चों से बात करते हुए कहा कि सभी बच्चे, छात्र-छात्राएं कॉफिडेंस रखें. जिंदगी में सब कुछ फिक्स है किसको क्या बनना लिखा है, ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. मैं खुद डॉक्टर बनना चाहता था, रात को  2-3 बजे तक पढ़ता था, लेकिन सलेक्शन नहीं हुआ. मुझे मुख्यमंत्री बनना था इसलिए डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर राजनीति में आ गया. मैंने डॉक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत की, कोशिश में कमी नहीं रखी. लेकिन फेल हो गया और डॉक्टरी छूट गई. मैं राजनीति में आ गया और मुख्यमंत्री बन गया. मेंटल हेल्थ का अपना महत्व है. मुझे दुख होता है कि कोटा में बच्चे मेडिकल-आईआईटी की तैयारी करने आते हैं, कई हताशा में सुसाइड कर लेते हैं. पिछले दिनों हमने लंबा डिस्कशन करके कमेटी बनाई है.

राजस्थान में आईटी की वजह से गुड गवर्नेंस

गहलोत ने वसुंधरा राजे सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने भामाशाह डेटा सेंटर बनााया, यह अच्छा काम है. हम राजस्थावासियों को गर्व होना चाहिए. जब हमारे पास सब कुछ है तो क्यों नहीं हम राजस्थान को 2030 तक नंबर वन स्टेट बनाने का सपना देखें. गहलोत ने कहा कि मिशन 2030 के लिए सुझाव देने के लिए जनता का हर वर्ग आगे आए. हम 10 गुना प्रगति करें. सपना देखना सबकी ड्यूटी है. कलाम साहब ने कहा था कि हर बच्चा सपना देखे. विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में आपकी भूमिका हो, दो महीने तक हमारा अभियान चलेगा.

यह भी पढ़ेंः टोंक से चुनाव लड़ने का ऐलान, पायलट बोले- बीजेपी बांध ले बोरिया-बिस्तर, BJP ने भी दिया करारा जवाब

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT