बीजेपी सांसद ने PM मोदी को बताया प्रभु राम के समान,  शबरी के जूठे बेरों से की ‘सांसद रसोई’ की तुलना

मनोज तिवारी

ADVERTISEMENT

बीजेपी सांसद ने PM मोदी को बताया प्रभु राम के समान,  शबरी के जूठे बेरों से की सांसद रसोई' की तुलना
बीजेपी सांसद ने PM मोदी को बताया प्रभु राम के समान,  शबरी के जूठे बेरों से की सांसद रसोई' की तुलना
social share
google news

Rajasthan: पीएम मोदी के एक ट्वीट के बाद टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया द्वारा पिछले 7 वर्षों से चलायी जा रही ‘सांसद रसोई’ चर्चा में आ गई. बीते दिनों पहले पीएम मोदी ने सांसद जौनपुरिया द्वारा चलाई जा रही सांसद रसोई को लेकर ट्वीट किया था. इस रिट्वीट से पीएम मोदी ने सांसद में नयी उर्जा का संचार कर दिया है.

पीएम मोदी को बताया राम के समान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 7 साल पहले प्रारंभ की गई ‘सांसद रसोई’ को सराहनीय बताते हुए पीएम मोदी द्वारा रिट्वीट किया गया था. रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर कृषि ऑडिटोरियम रखे गये भव्य कार्यक्रम में सांसद जौनपुरिया नें पीएम मोदी को भगवान श्रीराम के समान बताते हुए ‘सांसद रसोई’ की प्रशंसा की तुलना शबरी के जूठे बेरों से कर दी.

मन की बात कार्यक्रम में कही यह बात

सांसद जौनापुरिया ने कहा कि ‘सांसद रसोई’ पर पीएम मोदी के रिट्वीट उनके लिये शबरी के जूठे बेरों को प्रभुराम द्वारा चख लिये जाने के समान है. सांसद जौनपुरिया ने यह बात पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के शुरू होने से पहले कही. सांसद जौनपुरिया ने मन की बात सुनने आये लोगों से सांसद रसोई में भविष्य में किये जाने वाले सुधारों को लेकर भी सुझाव आमंत्रित किये.

ADVERTISEMENT

सांसद ने कहा मोदी मेरे लिए प्रभु राम की तरह

जौनपुरिया ने कहा कि आप सब को पता है कि सात साल पहले पीएम मोदी के जन्मदिन पर सांसद रसोई को शुरू किया गया था. अब पीएम ने इस रसोई पर रिट्वीट करते हुए इसे सराहनीय बताया है. यह ठीक ऐसे ही है जैसे शबरी के जूठे बेर प्रभुराम ने खा लिये हों. मोदी जी हमारे लिये प्रभु राम की तरह ही हैं.

गौरतलब है कि यह पहला अवसर था जब पीएम मोदी के मन की बात के प्रसारण को दिखाये जाने के लिये इस तरह का अयोजन रख गया था. इस आयोजन में हरियाणा राज्य की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन दहिया के अलावा भाजपा पदाधिकारी व समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोग मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में फिर एक नया बदलाव, 3 नए सहप्रभारी को सौंपे गए जिले

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT