जल्द ही राजस्थान में चुनावी प्रचार शुरू करेगी बीजेपी, मोदी-शाह रहेंगे दौरे पर, पूनिया ने बताई रणनीति

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: कर्नाटक चुनाव के बाद राजस्थान के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार है. आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं के राजस्थान में दौरे होंगे. राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष व भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर बात कही.

मीडिया से बातचीत में डॉ. पूनिया ने कहा कि कर्नाटक में इस समय चुनाव चल रहे हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद में बीजेपी राजस्थान चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है. कर्नाटक में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसके बाद राजस्थान में भी भाजपा सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केंद्र के नेता राजस्थान के दौरे कर चुके हैं. आने वाले समय में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं के दौरे रहेंगे. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं का मनोबल तो बढ़ेगा. पूरा भरोसा है कि केंद्रीय नेताओं के प्रवास पार्टी को अतिरिक्त ऊर्जा देंगे और राजस्थान की जनता में सकारात्मक संदेश भी देंगे.

यह भी पढ़ेंः चुनाव को लेकर वसुंधरा राजे ने दिया इशारा, बोलीं- अब तो 6 महीने की ही बात है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT