यह भी पढ़ें: अंडा-मुर्गा वालों पर एक्शन के बाद बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का हिजाब पर बड़ा बयान
ADVERTISEMENT
Manvendra Singh Car Accident CCTV: अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.
ADVERTISEMENT
Manvendra Singh Car Accident CCTV: अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Former MP Manvendra Singh) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. जबकि मानवेंद्र सिंह, उनके बेटे हमीर सिंह बेटे और ड्राइवर दिनेश रावत घायल हो गए. अब इस हादसे का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि कैसे अचानक एक्सप्रेस-वे से उतरकर कार 120 मीटर दूर तक कच्चे में दौड़ पड़ी.
सबसे पहले मौके पर पहुंचने वाले पेट्रोलिंग टीम के ऑफिसर संतराम गुर्जर ने बताया कि हादसे के दौरान गाड़ी की स्पीड 160 किलोमीटर या उससे ज्यादा थी. नींद की झपकी आने से अचानक गाड़ी एक्सप्रेसवे से नीचे कच्चे में उतर गई और करीब 120 मीटर दूर दीवार से जाकर टकरा गई. उन्होंने कहा कि घटना के बाद ड्राइवर से उनकी बात हुई. उसने कहा कि सभी को नींद आ रही थी. इस दौरान अचानक उनको भी नींद की झपकी आ गई. इसलिए उसने गाड़ी को एक्सप्रेसवे के पास खाली जगह में प्लांटेशन की जगह पर उतार दिया. वहां गड्ढों में गाड़ी रफ्तार ज्यादा होने के कारण उछली और सामने दीवार से जाकर टकरा गई.
हादसे के दौरान गाड़ी के केवल दो एयरबैग खुले. पीछे के एयरबैग नहीं खुल पाए. इसलिए गाड़ी में पीछे की तरफ बैठे मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को चोट आई. क्योंकि सभी लोग नींद में थे और अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह कच्चे में बने गड्ढों में उछलने लगी.
मानवेन्द्र सिंह के ड्राइवर दिनेश रावत गाड़ी चला रहे थे. जबकि बेटे हमीर सिंह आगे बैठे हुए थे. वहीं मानवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी पीछे बैठी हुई थी. पीछे की सीट पर उनके खून के निशान मिले हैं. हादसे के दौरान गाड़ी के आगे के दो एयरबैग खुल गए. जबकि अन्य एयरबैग नहीं खुले. इसलिए मानवेंद्र सिंह का ड्राइवर और बेटा सुरक्षित रहा. जबकि पीछे बैठे मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह कच्चे में गाड़ी उछलने के कारण सीट व दरवाजा से टकराया. इसके चलते चित्रा सिंह की मौत हो गई. वहीं मानवेंद्र सिंह की पसलियों में दो और एक हाथ में फैक्चर हुआ है.
ADVERTISEMENT
कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर इंजीनियर राजेंद्र ने बताया कि गाड़ी की स्पीड तेज रहती है. एक्सप्रेसवे पर लोग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ते हैं. अभी तक करीब 10 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं. लोगों को लगातार जागरूक करने का काम भी चल रहा है. इसके बावजूद भी लोग ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते हैं.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे रफ्तार की जानकारी देने वाले स्पीडोमीटर खराब पड़े हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने जब एनएचएआई के अधिकारियों को फोन करके गाड़ी की स्पीड के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के स्पीड की जानकारी देने वाली मशीन खराब है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें: अंडा-मुर्गा वालों पर एक्शन के बाद बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का हिजाब पर बड़ा बयान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT