चित्तौड़गढ़: CM गहलोत ने PM मोदी को बताया खतरनाक, बोले इस वजह से करते हैं मेरी तारीफ

Piyush Mundara

ADVERTISEMENT

चित्तौड़गढ़: CM गहलोत बोले- खतरनाक है पीएम मोदी, मेरी तारीफ मित्रतावश नहीं बल्कि गुस्से में करते हैं
चित्तौड़गढ़: CM गहलोत बोले- खतरनाक है पीएम मोदी, मेरी तारीफ मित्रतावश नहीं बल्कि गुस्से में करते हैं
social share
google news

Chittorgarh: सीएम गहलोत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व गुरू बनाने की बात तो कहते है लेकिन जनता को खुश रखने में वह सफल नहीं हो पा रहे हैं. जबकि राज्य सरकार का ध्येय महंगाई को कम कर जनता को खुश रखना है.

गहलोत चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सेमलपुरा ग्राम पंचायत पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग तथा महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पानी बचाओ, बिजली बचाओ और सभी को पढ़ाओं नारे को सार्थक करने के साथ ही प्रदेश वासियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये शानदार काम किया है. जिसके फलस्वरूप आम आदमी राहत महसूस कर रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहां स्वास्थ्य का अधिकार लागू किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे देश में सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन पर विश्वास कर जिस प्रकार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है, उसी अनुरूप जनभावना को देखते हुए जनहित के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT

सीएम गहलोत ने कहा- क्या हम हिंदू नहीं?

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत को हनुमानजी की गदा भेंट दी गई. इसके बाद सीएम ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या हम हिंदी नहीं है, भाजपा के लिए वे लोग हिंदू है जो सिर्फ उनको वोट करते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने आम लोगों के लिए बजट पेश किया इससे उनके राहत मिली है. इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी मेरी तारीफ मित्रतावश नहीं करते बल्कि वह गुस्से में करते हैं. सीएम ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वह इतने खतरनाक है कि अभी तारीफ कर रहे हैं और चुनाव के दौरान क्या कर दें.

बजट और योजनाओं का ज्रिक

सीएम गहलोत ने बताया कि जनता की सेवा भावना के साथ कई योजनाएं लागू की गई है, जिससे प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, जिस पर हमे गर्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के लिये शानदार बजट के साथ अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी अमीर व गरीब की खाई को कम करना चाह रहे है, जिसके लिये वे निरंतर प्रयत्नशील है.

ADVERTISEMENT

बजरंग दल पर राजनीति कर रही बीजेपी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों को भटकाकर वोट की राजनीति कर रहे है, जबकि लोकतंत्र में जातिगत राजनीति करना उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी जब दुनिया के दूसरे मुल्कों में जाते हैं तो उन्हें इसलिये सम्मान मिलता है कि वे महात्मा गांधी के देश के माने जाते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सरकारी नौकरी की एक सीमा होते हुए डेढ लाख लोगों को नौकरी दी गई है. वहीं रक्षाबंधन के मौके पर 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन व इंटरनेट कनेक्शन फ्री दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति पथ पर अग्रसर राजस्थान 2030 तक देश का सबसे अधिक विकसित राज्य बनेगा, जिसके लिये प्रदेश की जनता को कांग्रेस का प्रचण्ड बहुमत के साथ समर्थन करना होगा.

ADVERTISEMENT

भाजपा नेता अलका गुर्जर बोली- जंतर-मंतर पर बैठे एक तरह के खिलाड़ी, कुछ लोग कर रहे इनका इस्तेमाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT