‘शाम को RSS की शाखा अटेंड कर सुबह कांग्रेस में बैठने वालों को मिलता है पद-सम्मान’, कांग्रेसी नेता का फूटा दर्द
Rajasthan Congress: प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक (Rajasthan Election 2023) आ रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल भी तेज होती नजर आ रही है. पार्टियां में अंदर खाने नेताओं में खींचतान का सिलसिला भी जारी है. कांग्रेस (Rajasthan Congress) में प्रदेश स्तर के अलावा जिला स्तर पर भी आए दिन नए मामले सामने आते हैं. अलवर […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Congress: प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक (Rajasthan Election 2023) आ रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल भी तेज होती नजर आ रही है. पार्टियां में अंदर खाने नेताओं में खींचतान का सिलसिला भी जारी है. कांग्रेस (Rajasthan Congress) में प्रदेश स्तर के अलावा जिला स्तर पर भी आए दिन नए मामले सामने आते हैं. अलवर (Alwar News) में शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेयरमैन व ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बेनीवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मंच से उन्होंने कहा की पार्टी में उन लोगों को सम्मान व पद मिलता है. जो शाम को भाजपा के नारे लगाते हैं व आरएसएस की शाखा में जाते हैं और सुबह आकर कांग्रेस में बैठते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं के काम नहीं हो रहे हैं.
अलवर के आई एमए हाल में वरिष्ठ कांग्रेस जन सम्मान समारोह हुआ. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस मौके पर अलवर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष व ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता परेशान है.
पार्टी ने नहीं किया कार्यकर्ताओं का काम
बेनीवाल ने कहा सरकार का साढ़े चार साल से अधिक समय निकल चुका है. अब आचार संहिता लगने में दो माह का समय बचा हुआ है. लेकिन पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे हैं. नेताओं के बेटे, बहू व भाई के तबादले नहीं हुए, तबादलों के लिए डिजाइन भेज दी जाती है. तो पीछे से फोन करके उनका तबादला रुकवा दिया जाता है. साथ ही पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को सम्मान भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पद के भूखे नहीं हैं. वो पार्टी को मजबूत करने के लिए लगे रहते हैं. जो लोग शाम को भाजपा के नारे लगाते हैं. आरएसएस की शाखों में जाते हैं व सुबह कांग्रेस में आकर बैठते हैं. उन लोगों को पद मिलता है और उन लोगों को सम्मान दिया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
शहर में केवल 20 मिनट ही आता है पानी
साथ ही उन्होंने कहा कि अलवर शहर में महज 20 मिनट पानी आता है. सरकार का पूरा समय निकल गया. लेकिन इसका जवाब किसी ने नहीं दिया कि लोगों को पानी कहां से मिलेगा. इस दौरान पार्टी के अन्य नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के राज में पुराने नेताओं की कम सुनी गई है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इशारों ही इशारों में मंत्री टीकाराम जूली पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि की मंत्री के फोन करने के बाद भी आखिर अधिकारी काम क्यों नहीं करते हैं. ऐसे अफसर को जिले में क्यों लगाया हुआ है.
नगर निगम में बोर्ड कांग्रेस का लेकिन मेयर नहीं
कांग्रेसी नेताओं ने कहा की नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड होने के बाद भी कांग्रेस का मेयर नहीं है. तो इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मंत्री टीकाराम जूली ने कहा की सरकार में खूब काम हुआ है. अगर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही ऐसा बोलेंगे तो बाहर के लोगों को बोलने के लिए मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक दूसरे की टांग खींचने में सब का नुकसान होता है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Election 2023: इन 3 कैटेगरी के लोग घर बैठे कर पाएंगे मतदान, पहली बार होगा ऐसा
ADVERTISEMENT