कांग्रेस विधायक ने CM गहलोत को चिट्ठी लिखकर कहा- भ्रष्टाचारी मंत्रियों का साथ छोड़ पायलट के साथ आएं
Kota: कोटा से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने सीएम गहलोत समेत उनके एक मंत्री पर निशाना साधा. सांगोद विधायक भरत सिंह अक्सर अपनी चिट्ठियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार चिट्ठी लिखते रहते हैं और कई बार इन चिट्ठियों में लिखी बातों की चर्चा भी मीडिया में करते […]
ADVERTISEMENT
Kota: कोटा से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने सीएम गहलोत समेत उनके एक मंत्री पर निशाना साधा. सांगोद विधायक भरत सिंह अक्सर अपनी चिट्ठियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार चिट्ठी लिखते रहते हैं और कई बार इन चिट्ठियों में लिखी बातों की चर्चा भी मीडिया में करते हैं.
शनिवार को विधायक ने मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने ‘टॉयलेट को छोड़े व पायलट से नाता जोड़े’ का ज्रिक किया. इसको लेकर भरत सिंह ने बताया कि चिट्ठी में टॉयलेट की जो बात लिखी है, वह खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया को लेकर लिखी है. विधायक ने कहा कि भाया भ्रष्टाचारी है. उनसे नाता तोड़े और पायलट जैसे भ्रष्टाचार पर आवाज उठाने वाले नेता से नाता जोड़े.
भरत सिंह ने कहा जो भ्रष्टाचारी हैं, मुख्यमंत्री जी उनका साथ छोड़े और जो भ्रष्टाचार की आवाज उठा रहा हैं, उसके साथ नाता जोड़ें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद जैन भया जैसे मंत्रियों का साथ छोड़े और पायलट जैसे भ्रष्टाचार की आवाज उठाने वाले नेता से नाथा जोड़े.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
उन्होंने लिखा कि यह सब कुछ प्रदेश के वर्तमान गृहमंत्री के लिए चिंतन का विषय होना चाहिए. कृपया भ्रष्ट भाया को संरक्षण प्रदान करना बंद करें. “कांग्रेस पार्टी के हित में कृपया टॉयलेट को छोड़ें व पायलट से नाता जोड़े”
चिट्ठी में टॉयलेट शब्द का इस्तेमाल क्यों
इस पर विधायक ने कहा कि मैंने टॉयलेट शब्द का जो इस्तेमाल किया है, शरीर में जो मन होता है, यूरिया जो होता है उसको निकालने के लिए टॉयलेट में जाते हैं फिर आने के बाद हम अपने हाथ साबुन से धोते हैं गंदगी से दूर रहने के लिए. उन्होंने बताया कि टॉयलेट शब्द है खनन मंत्री के लिए इस्तेमाल किया है. सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा कर रहे हैं मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने चिट्ठी में मुख्यमंत्री जी को लिखा है कि पायलट से नाता जोड़े.
ADVERTISEMENT
भरत सिंह ने कहा मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात से सहमत हूं कि हमारे यहां सरकार रिपीट करेगी, पर आएगी तब लोगों को साथ जोड़ेंगे. इसीलिए मैं कह रहा हूं कि पायलट से नाता जोड़ें. आप भी एक घोषणा कर दीजिए कि मैं पीछे हटता हूं और यह युवा नेता सचिन पायलट इसको मैं आगे करता हूं. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और मैं दावे से कहता हूं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी.
ADVERTISEMENT
बताया जीत का फॉर्मूला
विधायक ने कहा कि मुझे भी 50 वर्षों का अनुभव है. मैं हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहा हूं. मैं समाज सेवा में जुड़ा हुआ हूं. जितना अनुभव मुख्यमंत्री जी को है, राजनीति का उतना मुझे भी है, मैं बड़े पद पर नहीं रहा. लेकिन जमीन पर मुझे अनुभव है और मुझे मालूम है सन 1952 में मेरे पिता एमएलए बने थे और आज 2023 में मैं एमएलए हूं. एक पैसे का भी और भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता. मुख्यमंत्री जिस तरीके से भ्रष्ट लोगों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं टॉयलेट शब्द उसमें इस्तेमाल किया गया है. इस को दूर करें तो कांग्रेस पार्टी जीत कर आएगी.
विधायक बोले- चुनाव नहीं लडूंगा मैं
भरत सिंह ने कहा कि मैं इस बार चुनाव नहीं लडूंगा, कुछ योजनाएं और कुछ काम को लेकर मेरी विधानसभा में मुझे तकलीफ हुआ करती थी. वहां देख कर मुझे लगता था कि मुझे यह काम करने हैं और वह सारे काम मैंने कर दिये हैं और मैं 72 साल से 73 में प्रवेश कर जाऊंगा. कोई औचित्य नहीं है और इसी आधार पर मैं मुख्यमंत्री जी को बोलता हूं, छोड़ो यह मोह, तीन बार हो गए मुख्यमंत्री, युवाओं को मौका दो.
राजेंद्र राठौड़ के कारण वसुंधरा से नहीं बने अच्छे संबंध, गहलोत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने दिया करारा जवाब
ADVERTISEMENT