RLP सांसद हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल
लोकसभा चुनाव 2024 के ऐन पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए उम्मेदाराम बेनीवाल को हनुमान बेनीवाल ने आड़े हाथों लिया है.

लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी (RLP) ने दूसरी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के साथ राजस्थान में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ा. अब रिजल्ट आने और 5 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के बीच RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में उन्होंने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले RLP से कांग्रेस में गए और सांसद चुने गए उम्मेदाराम बेनीवाल पर भी हमला बोल दिया है.
इधर उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram beniwal) ने पहली बार हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उम्मेदाराम ने rajasthan tak से खास बातचीत में कहा कि हनुमान बेनीवाल जो कुछ कहें कह सकते हैं. मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना. जब तक हनुमान बेनीवाल के साथ रहा अच्छे तरीके से रहा और अब कांग्रेस पार्टी के साथ हूं तो कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं.
उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा- हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal) जो कह रहे हैं वो उनके राजनीतिक विचार हो सकते हैं, लेकिन हमारे परिवारिक संबंध खराब नहीं हैं. व्यक्तिगत रिश्ते खराब नहीं हैं. उम्मेदाराम बेनीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी मुलाकात हनुमान बेनीवाल से अक्सर होती रहती है.
गौरतलब है कि राजस्थान तक से खास बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने उम्मेदाराम बेनीवाल को खरी-खरी सुनाई थी. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उम्मेदाराम बेनीवाल चाहते तो मेरी पार्टी के सिंबल पर भी कांग्रेस के सहयोग से चुनाव लड़ सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने तो पार्टी ही छोड़ दी. जिस उम्मेदाराम को राजनीति सिखाई थी वही आज अपने फायदे के लिए उन्हें छोड़कर दुश्मनों की गोद में बैठ गए हैं.
यह भी पढ़ें...
यहां क्लिक करके देखें हनुमान बेनीवाल ने उम्मेदाराम के लिए और क्या-क्या कहा?
पक्ष के बराबर नहीं दिया तो सरकार चलने नहीं देंगे- उम्मेदाराम
केंद्र में NDA की सरकार है, बाड़मेर -जैसलमेर में काम करवाना कितनी बड़ी टास्क है ? इस सवाल के जवाब में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि इस बार विपक्ष मजबूत है. सरकार को विपक्ष को भी पक्ष के बराबर मानना पड़ेगा. वरना, हम सरकार चलने नहीं देंगे.
उम्मेदाराम ने गिना दिए बाड़मेर-जैसलमेर के मुद्दे
आने वाले दिनों में केंद्र सरकार बजट पेश करने वाली है, आपकी क्या तैयारी है ? इस सवाल के जवाब में उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा है कि काफी मुद्दे हैं. चाहे जैसलमेर -भाभर रेल परियोजना, इंडस्ट्रीज को मजबूती प्रदान करना, बाखासर में सूखा बंदरगाह, बाड़मेर का एयरपोर्ट और स्थानीय लोगों को कंपनियों में रोजगार मिले. इसके अलावा वेस्टर्न कैनाल योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल बाड़मेर आकर काम चलने की बात कह चुके हैं. हालांकि इन्होंने लोगों को निराश करने का काम किया है. जनता से जुड़े हर मुद्दे को देश की सबसे बड़ी पंचायत में रखूंगा.
प्रदेश की भजनलाल सरकार पर उम्मेदाराम ने बोला हमला
भजनलाल सरकार के पहले पूर्णकालीन बजट पर उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजस्थान की सरकार केंद्र से चल रही है. ब्यूरोक्रेट्स ही सरकार चला रहे हैं. ऐसे में उनको अलग-अलग इलाकों की समस्या की जानकारी नहीं है. बेनीवाल ने भजनलाल सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बार का बजट कोई खास बजट नहीं रहा. बजट में जो पूर्ववती घोषणाएं थी, वही रिपीट हुई हैं. छोटी -मोटी नई घोषणाएं हुई हैं. बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा.