दिग्गजों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में कांग्रेस! जानें गहलोत-पायलट कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
Loksabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस लोकसभा चुनाव फतह करने के लिए अपने कई बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है.
ADVERTISEMENT
Loksabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस लोकसभा चुनाव फतह करने के लिए अब पूरी तरीके से सक्रिय हो गई है. यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस अपने कई विधायकों और बड़े चेहरों को एक साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. इसी को लेकर कांग्रेस में जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है. जिन नेताओं को चुनाव लड़ाया जा सकता है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot), प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी, सीपी जोशी, अशोक चांदना समेत कई पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायकों का नाम शामिल है.
दरअसल, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश की 25 सीटों में से 15 से 20 लोकसभा सीटों पर ये बड़े चेहरे चुनाव लड़ सकते हैं. अशोक गहलोत को जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. वहीं सचिन पायलट को टोंक, हरीश चौधरी को बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट से तो वहीं गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर से चुनाव लड़ाया जा सकता है. इसी तरह अन्य बड़े नेताओं को भी कांग्रेस अलग-अलग लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है.
बड़े चेहरों को टिकट देने से कांग्रेस को हो सकता है फायदा
गौरतलब है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. सभी 25 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी. 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. इसके बावजूद 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार कांग्रेस को लगता है कि अगर बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतारा जाए तो कम से कम 4-5 लोकसभा सीट जीतने में उसे सफलता मिल सकती है.
राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर पल-पल की अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ADVERTISEMENT