दिव्यांग के साथ बात करते नजर आए गहलोत, तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: महंगाई राहत कैंप के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोगों के बीच अपनी पहुंच को सीधे तौर पर बढ़ाने की कोशिश मे हैं. कवायद यही है कि इसका फायदा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मिले. ऐसी ही एक तस्वीर के जरिए गहलोत अलग संदेश देते नजर आए. जब एक दिव्यांग व्यक्ति से बात करने के लिए गहलोत जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को उन्होंने शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आपने चुना है, आपकी सुनूंगा.

वहीं, अब इसी फोटो को कांग्रेस पार्टी भी जमकर भुना रही है. सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर ही तंज कस दिया. दरअसल, इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक तस्वीर टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया की भी शेयर की. जिसमें सवाई माधोपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई में सांसद जौनपुरिया लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.

ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री और दूसरी तरफ टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद. आप देखिए किस तरह जनता की सुन रहे हैं. जिस जनता जनार्दन के वोट से सांसद सोफे पर बैठ कर दरबार लगा रहे हैं, उसी जनता को जमीन पर बिठा रखा है. लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप है और उसकी ये कैसी सुनवाई…??

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत के जैकेट पर भी चढ़ा पायलट का रंग? तेवर भी बदले

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT