पूर्व मंत्री महेश जोशी के घर ED की रेड, अधिकारी व ठेकेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी, जानें पूरा मामला
Jal Jeevan Mission Scam ED Raid Update: मंगलवार को ईडी ने जयपुर में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के घर पर भी छापेमारी की.
ADVERTISEMENT
Jal Jeevan Mission Scam ED Raid Update: जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हुई है. घोटाले से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. मंगलवार को ईडी ने जयपुर में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के घर पर भी छापेमारी की. महेश और उनके परिवार के 2 सदस्यों से भी कुछ फाइलों को लेकर ईडी की पूछताछ जारी है.
जल जीवन मिशन घोटाले में PHED के दो बड़े अधिकारियों और दो ठेकेदारों के ठिकानों पर भी ED की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जयपुर में 5 ठिकानों पर ED ने छापे मारे है और इसके आलावा डूंगरपुर व बांसवाड़ा में भी एक्शन हुआ है.
किरोड़ीलाल मीणा ने उठाया था ये मुद्दा
बता दें कि वर्तमान कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जलदाय विभाग में हुए घोटाले का मुद्दा उठाया था. इसके बाद टेंडर में गड़बड़ी, घटिया सामग्री का खुलासा हुआ. यही नहीं जहां नल नहीं लगे और पाइपलाइन भी नहीं बिछी फिर भी रिपोर्ट में दर्शा दिया गया. इस मामले में अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत उजागर हुई थी. ऐसे में ईडी ने तीसरी बार छापेमारी की है. हालांकि इस बार की छापेमारी काफी निर्णायक मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT