मदन दिलावर का बड़ा बयान- किताब में 'अकबर' का जिक्र होगा तो उसे जला देंगे
मदन दिलावर ने आगे कहा- महाराणा प्रताप हमारे संरक्षक हैं. जिन्होंने परतंत्रता की बेड़ियों को कभी स्वीकार नहीं किया. हमने सभी किताबें देख लीं. किसी किताब में अकबर का जिक्र नहीं है. यदि होगा तो पूरी किताब जला देंगे.
ADVERTISEMENT
राजस्थान (rajasthan news) के शिक्षामंत्री मदन दिलावर (Education mininster madan dilawar) एक बार फिर मुगल शासक अकबर पर जमकर बरसे. दिलावर ने कहा कि महाराणा प्रताप को हम भूले नहीं. अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना और अकबर को महान बताना महान मूर्खता है. ये मेवाड़ का अपमान, राजस्थान का अपमान, भामाशाह का अपमान, आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान है.
मदन दिलावर ने आगे कहा- महाराणा प्रताप हमारे संरक्षक हैं. जिन्होंने परतंत्रता की बेड़ियों को कभी स्वीकार नहीं किया. हमने सभी किताबें देख लीं. किसी किताब में अकबर का जिक्र नहीं है. यदि होगा तो पूरी किताब जला देंगे.
मदन दिलावर ने रविवार को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अकबर जैसे बलात्कारी, हमलावर का राजस्थान की किताबों में जिक्र नहीं होगा.
पत्रकारों से बातचीत में दिलावर ने कहा जिन्होंने अकबर को महान बताया उससे बड़ा दुश्मन इस राजस्थान में हो ही नहीं सकता. अकबर लुटेरा, आक्रमणकारी और बलात्कारी था.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें:
उदयपुर की घटना के बाद शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, स्कूलों के लिए जारी हुई ये नई गाइडलाइन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT