चुनाव को लेकर वसुंधरा राजे ने दिया इशारा, बोलीं- अब तो 6 महीने की ही बात है

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे राजस्थान में जगह-जगह दौरे कर रही है. पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकीं राजे अब गहलोत सरकार पर भी जमकर बरस रही है. गुरुवार को वसुंधरा राजे ने बयान दिया कि बस 6 महीने की बात है, फिर 2003 और 2013 जैसा विकास होगा. इस दौरान गहलोत सरकार पर झालावाड़ की उपेक्षा का भी आऱोप लगाया.

राजे ने कहा कि अब फिर से 2003 से 2008 और 2013 से 2018 जैसा समय आएगा और उस वक्त की भाजपा सरकार जैसा झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि न आज पर्याप्त बिजली है और न पर्याप्त पानी. लोगों को रोज़गार भी नहीं है. पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है और ये सरकार आँख बंद कर सो रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तो बन गई पर उसे जनता से कोई वास्ता नही रहा. कानून व्यवस्था, बिजली और तमाम मूलभूत सुविधाएं लापता हो गई. राहुल गांधी के वादों के मुताबिक़ न किसानों का क़र्ज़ा माफ हुआ, ना ही खेतों के पास एग्रो प्रोसेसिंग युनिट लगे और न ही युवाओं को रोज़गार मिला. वसुंधरा राजे ने सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार,अत्याचार, दुराचार,आतंकवाद और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ गया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण पाटीदार, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा, विधायक कालू राम मेघवाल, गोविन्द रानीपुरिया, प्रभारी संगठन छगन माहुर और जिला अध्यक्ष भाजपा संजय ताऊ मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT

5 साल और मिल जाते तो हो जाता विकास- राजे
झालावाड़ जिले के दौरे के दौरान उनका भवानी मंडी, गुरारडिया जोगा, भैसानी, मिश्रोली, करावन, ठीकरिया, कुंड़ीखेड़ा और मोयाखेड़ा में जगह-जगह स्वागत हुआ. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार को 5 साल और मिल जाते तो झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का सम्पूर्ण विकास हो जाता. सिर्फ 0.5 प्रतिशत मतों से प्रदेशवासियों ने उन्हें राजस्थान की सेवा से वंचित कर दिया. हालांकि पूर्ण बहुमत तो कांग्रेस की भी नहीं मिला, लेकिन जोड़-तोड़ और लेन-देन कर के उन्होंने सरकार बना ली.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान चुनाव को लेकर सवाल पर सचिन पायलट ने साधी चुप्पी, कही ये बातें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT