पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र ने कहा- ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ से राहुल गांधी का संदेश हर घर पहुंचेगा, डोर टू डोर किया जाएगा संवाद

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: देशभर कांग्रेस पार्टी के द्वारा अब भारत जोड़ो यात्रा के समाप्ति पर के बाद अब हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की जाएगी. जिससे देशभर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा सके और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाई जा सके. देशभर में 27 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी के द्वारा शुरू की जाएगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज अलवर में मीडिया से बात करते हुए यह बात कही.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का संदेश प्रत्येक घर तक पहुंचेगा. साथ ही लोगों कि समस्या सुनी जाएगी. राजस्थान का बजट आम आदमी का बजट होगा. प्रदेश सरकार की योजनाओं को पूरे देश में सभी सरकारे फॉलो कर रहे हैं.  केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज फूलबाग अपने निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उस दौरान उन्होंने जन सुनवाई करते हुए मीडिया से कहा की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस पूरे देश में आगामी 27 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. यह यात्रा राजस्थान प्रदेश सहित पूरे देश में शुरू होगी.

जितेंद्र सिंह ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो का यात्रा का समापन कश्मीर में 30 जनवरी को होगा. उसी तर्ज पर 27 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक पर्सनल पत्र लोगों तक भेजा जाएगा. जिसमें केंद्र सरकार के 7 साल की कार्यशैली की वजह से बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा हैं. इससे लोगों को रूबरू कराया जाएगा और उनका पत्र सब लोगों के घरों में जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति से इस पर संवाद किया जाएगा. उनकी राय ली जाएगी. साथ ही एक बेहतर देश प्रदेश व शहर का निर्माण कैसे हो, उस संबंध में चर्चा की जाएगी.

ADVERTISEMENT

यात्रा सम्पूर्ण देश सहित अलवर में हर ब्लॉक व ग्राम स्तर पर आयोजित होगी और हर व्यक्ति से डोर टू डोर संवाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओपीएस स्कीम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की और यह बहुत ही अच्छी योजना है. इस योजना को देखते हुए अबकी बार राजस्थान का बजट भी अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि मालाखेड़ा के अंदर आयोजित होने वाली राहुल गांधी की जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की. इससे भी सब जगह हलचल मची हुई है.

सवाई माधोपुर: ज्वैलर को बातों में फंसाकर लूट लिए 10 लाख के गहने! शातिर बदमाशों ने अपनाई यह ट्रिक

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT