गहलोत के मंत्री बोले- सचिन पायलट कांग्रेस के लिए करते रहेंगे काम, कार्रवाई पर भी कही ये बात
Rajasthan: सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के बाद पायलट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. आज दौसा में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पीसी की. इस दौरान उन्होंने पायलट-गहलोत के झगड़े पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जल्द दिल्ली में होने वाली मीटिंग में सचिन पायलट गहलोत की लड़ाई पर कोई निर्णय लिया […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan: सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के बाद पायलट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. आज दौसा में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पीसी की. इस दौरान उन्होंने पायलट-गहलोत के झगड़े पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जल्द दिल्ली में होने वाली मीटिंग में सचिन पायलट गहलोत की लड़ाई पर कोई निर्णय लिया जाएगा.
इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में हुए कामों को लेकर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में अच्छे काम करने की कोशिश की गई है. शिक्षा क्षेत्र के क्षेत्र में भी अच्छा काम हुआ है. 4 साल में दौसा विधानसभा क्षेत्र में रोड नए बने हैं.
दौसा में छात्रा के साथ मारपीट के मामले पर मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मामला गंभीर है. जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वह कोई भी हो.
पायलट-गहलोत के झगड़े पर बोले
राजस्थान की राजनीति पर बात करते हुए मुरारी लाल मीणा ने कहा, पता है राजस्थान में क्या चल रहा है, मैं इस पर ज्यादा बात नहीं कर सकता. यह मामला आलाकमान का है और आलाकमान ही आपसी झगड़े को देखेगा.
ADVERTISEMENT
समाधान निकलेगा वह अच्छा होगा
सचिन पायलट की तीन मांगों पर मंत्री मीणा ने कहा कि हाईकमान पूरे मसले पर नजर बनाए हुए हैं और वहीं इस पूरे मामले को देखेंगे, मिल बैठकर ही निश्चित रूप से कोई ना कोई समाधान निकलेगा और जो निकलेगा वह अच्छा ही होगा.
पायलट कांग्रेसी है: मीणा
सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मंत्री मीणा ने कहा कि पायलट कांग्रेसी है और कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे. ऐसे ही चलता रहेगा. कोई आएगा कोई जाएगा. ऐसा लगता है कि बीजेपी पीठ पीछे से हमें लड़ाने का काम करती है लेकिन हम फिर सरकार बनाएंगे और जीतेंगे.
ADVERTISEMENT
हाईकमान के फैसले को कर रहे हैं वेट एंड वॉच
मंत्री ने कहा है कि मुरारी लाल मीणा खुद की बात करता है और जनता का काम करते हैं. सचिन पायलट बड़े नेता हैं. आलाकमान के निर्णय को हम वेट एंड वॉच कर रहे हैं. हाईकमान क्या फैसला लेता है यह देखते हैं, सचिन पायलट के साथ हम शुरू से हैं और आगे भी रहेंगे.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखिए प्रदेशवासियों को कब मिलेगी ठंडक
ADVERTISEMENT