बेनीवाल का ज्योति मिर्धा पर बड़ा हमला, बोले- ‘ससुरालवालों को जेल ना जाना पड़े, इसलिए जॉइन की BJP’
Hanuman Beniwal on Jyoti Mirdha: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal) ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाली दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यह भी बताया है कि ज्योति मिर्धा ने चुनाव से ऐन पहले बीजेपी क्यों जॉइन की? बेनीवाल ने […]
ADVERTISEMENT
Hanuman Beniwal on Jyoti Mirdha: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal) ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाली दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यह भी बताया है कि ज्योति मिर्धा ने चुनाव से ऐन पहले बीजेपी क्यों जॉइन की? बेनीवाल ने कहा,”ज्योति मिर्धा के ससुराल वाले इंडिया बुल घोटाले में है. ससुराल वाले जेल नहीं जाएं इसलिए ज्योति ने बीजेपी का दामन थाम लिया.”
राजस्थान के भरतपुर जिले में पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने कहा, “मिर्धा परिवार ने नागौर को सिर्फ बर्बाद किया है. नागौर में ना तो शिक्षा का और ना ही मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है. हमारे आने के बाद 15-20 साल में नागौर के हालात सुधरे हैं.”
‘पायलट ने कहा था कि CM बनने वाला हूं लेकिन अब क्या हुआ’
आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस मिली जुली हुई है. इसके अलावा वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत भी मिले हुए हैं. अपनी सरकार बचाने के लिए अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को लूट की छूट दे रखी है. सचिन पायलट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मैंने हमेशा मदद की लेकिन उन्होंने मेरी मदद कभी नहीं की. पायलट ने मुझसे कहा था कि मैं मुख्यमंत्री बनने वाला हूं. मुख्यमंत्री हाउस में कॉफी पीएंगे लेकिन अब क्या हुआ, आचार संहिता लगने वाली है.
बसपा के साथ गठबंधन की बात चल रही है: बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान को सुरक्षित बनाने और युवाओं, किसानों व मजदूरों का विकास करने के लिए सभी लोग आरएलपी में अपना सपना देख रहे हैं. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान का हर नौजवान, किसान और मजदूर आरएलपी को सत्ता में लाएगा. उन्होंने कहा कि आरएलपी का बसपा से गठबंधन होना है. अभी बात चल रही है लेकिन गठबंधन नहीं होगा तो भी आरएलपी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पार्टी से हमारा कोई गठबंधन नहीं है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
14 सितंबर को जयपुर में होगी RLP की जनसभा
14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आरएलपी की एक बड़ी जनसभा आयोजित होगी. हनुमान बेनीवाल ने जनसभा के बारे में बात करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने वाली कांग्रेस है लेकिन बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. 14 सितंबर को आरएलपी की जनसभा में लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे होंगे और छात्र संघ चुनाव कराने के लिए सरकार को झुकना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत के ‘आंख निकाल देंगे’ बयान पर बवाल, ओवैसी ने G20 का जिक्र कर कही ये बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT