Rajasthan में BJP जीती तो कौन बनेगा CM? फलौदी सट्टा बाजार में इस चेहरे बड़ा दावा
Who will become CM if BJP wins, latest trend of Phalodi betting market: राजस्थान चुनाव (rajasthan election 2023) में प्रचार पीक पर है. हर पार्टियों एक दूसरे की कमियां गिनाकर जनता से वादें कर रहे हैं. इस बार एक नया शब्द आया है गारंटी. यानी ये वादे नहीं बल्कि गारंटी है. सरकार बनी तो सारी […]
ADVERTISEMENT
Who will become CM if BJP wins, latest trend of Phalodi betting market: राजस्थान चुनाव (rajasthan election 2023) में प्रचार पीक पर है. हर पार्टियों एक दूसरे की कमियां गिनाकर जनता से वादें कर रहे हैं. इस बार एक नया शब्द आया है गारंटी. यानी ये वादे नहीं बल्कि गारंटी है. सरकार बनी तो सारी गारंटी दी जाएगी. इन सबके बीच फलोदी के सट्टा बाजार में दो बड़ी पार्टियों कांग्रेस (face of congress in rajasthan election) और बीजेपी के भाव भी ऊपर नीचे हो रहे हैं. यानी यहां जीत-हार पर दांव लग रहे हैं. ताजा रूझान अभी भी बीजेपी के ही पक्ष में नजर आ रहा है. इस बीच चर्चा ये तेज हो गई है कि बीजेपी जीती तो कौन बनेगा सीएम?
एक तरफ बीजेपी भले ही ये कह रही हो कि चुनाव जीतने के बाद हाईकमान तय करेगा कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर जनता में सुगबुहाट राजे को लेकर है. हालांकि बीजेपी चौंकाने वाले अपने निर्णय के लिए माहिर है. यूपी में पहली बार योगी आदित्यनाथ के सिर सीएम सेहरा सजाकर पार्टी ने सबको चौंका दिया था.
फलोदी में इस नाम पर खेले जा रहे दांव
फलोदी के सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा प्रबल संभावना पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बताई जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी जीती तो राजे ही सीएम होंगी. 80 फीसदी संभावना राजे के सीएम बनने की जताई गई है. 20 फीसदी में अन्य नाम हैं. वहीं कांग्रेस ने प्रचार के ऐन मौके पर अपने गारंटी की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स में सचिन पायलट को गहलोत के साथ खड़ा करके फिर लोगों को दो विकल्प दे दिए हैं. पायलट समर्थक लोगों के मन में फिर से आस जगा दी है. अब देखना ये होगा कि 25 नवंबर को मतदान के बाद परिणाम किसके पक्ष में आते हैं और अगले 5 दिसंबर तक राजस्थान का सीएम कौन होगा?
ADVERTISEMENT
ताजा रूझान में बीजेपी की बढ़ी सीटें
फलोदी बाजार में रूझान बदलता रहता है क्योंकि वोटिंग की तारीख तक मतदाताओं का मन बदलता रहता है. ताजा रूझान में एक बार फिर बीजेपी को 110 से ज्यादा यानी 122-125 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं कांग्रेस पार्टी को 62-65 सीटों पर सिमटते हुए का दावा किया जा रहा है.
फलोदी सट्टा बाजार के दावों का क्या है सच?
अब सवाल ये उठता है कि फलोदी सट्टा बाजार के दावों में कितनी सच्चाई है और यहां केवल चुनावों में सट्टे खेले जाते हैं क्या? इस जवाब ढूंढने के लिए हमने कुछ चुनावी परिणाम और फलोदी सट्टा बाजार के दावों को टैली किया. पता चला कि सटोरियों ने मई में कर्नाटक के लिए जो अनुमान लगाया था वो सही निकला. कांग्रेस की सरकार बनी. कांग्रेस को 135 सीटें मिली जबकि अनुमान 137 सीटों का था. बीजेपी को 55 सीटों का अनुमान था और मिलीं 66 सीटें. यानी आंकड़ा करीब-करीब था. फलौदी के सटोरिया का गुजरात में भी बीजेपी सरकार का अनुमान सही निकला. हिमाचल में कांटे की टक्कर बताई गई और आखिरकार वहां कांग्रेस की सरकार बनी. हालांकि हार-जीत का अंतर काफी कम था. यानी सट्टा बाजार का अनुमान यहां भी परिणाम के काफी करीब था.
ADVERTISEMENT
अब जिला बन गया है फलोदी
सीएम गहलोत ने 17 नए जिलों की घोषणा की जिसमें जोधपुर से अलग कर फलोदी को नया जिला बना दिया. ये जोधपुर से करीब सवा सौ किमी दूरी पर है. यहां घर-घर, चौक-चौराहों और बाजारों और गलियों में सट्टा का खेल सजता है. यहां प्रदेश, देश और दुनिया में सरकार बनने से लेकर मौसम और क्रिकेट मैच तक का अनुमान लगाकर उसके भाव खोले जाते हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
वसुंधरा राजे पर फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा दावा, दिए चौंकाने वाले आंकड़े
ADVERTISEMENT