पायलट समर्थक विधायक ने इस मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी को जमकर घेरा, इंद्राज गुर्जर ने की ये मांग, जानें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Budget Session 2023: विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान सचिन पायलट के समर्थक विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को जमकर घेरा. विराटनगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने ईआरसीपी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण योजना ईआरसीपी पर पायलट और गहलोत दोनों ने बोला. हमें लगा कि पीएम मोदी आ रहे हैं तो राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देकर जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

विधायक ने कहा कि ईआरसीपी नहीं आई तो पीने का पानी नहीं बचेगा. मैं कहना चाहूंगा राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार को भी. ईआरसीपी पर वो इनके पाले में गेंद डाल रहे हैं और ये उनके पाले में. क्यों नहीं दोनों बैठकर इस मुद्दे पर समाधान निकाले.

उन्होंने कहा कि जलशक्ति मंत्री भी राजस्थान के हैं, क्यों समाधान नहीं निकालते. विधानसभा में एक दिन का सत्र ईआरसीपी पर भी रखना चाहिए. जनता इस बात को नहीं मानती कि कि कौनसी पार्टी ने क्या किया? पानी नहीं दे पाए तो जनता न कांग्रेस को बख्शेगी और न बीजेपी को. 13 जिलों की इतनी बड़ी योजना पर विशेष सत्र बुलाएं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

विधायक ने की राज्य सरकार के बजट की तारीफ
इस दौरान इंग्लिश मीडियम स्कूल, चिरंजीवी योजना समेत कई योजनाओं को लेकर भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता अच्छी शिक्षा और चिकित्सा है. मैं किसान का बेटा हूं किसान की बात जरूर करूंगा. पहले जब भी हर दूसरे महीने बिजली बिल आता तो किसान उधार लेने भागता था, लेकिन अब पहली बार किसानों के लिए बिजली फ्री है. वहीं, घरेलू बिजली में भी पिछले साल 50 यूनिट तक फ्री किया गया था. जिसे बढ़ाकर 100 यूनिट तक कर दिया है. गुर्जर ने कहा कि मैं उम्मीद जताता हूं कि इसके चलते 90 फीसदी परिवारों के जीरो बिल आएंगे.

यह भी पढ़ेंः विधायकों का नहीं था समर्थन, एक डॉक्टर के संदेश से बदली शिवचरण माथुर की किस्मत, बने CM

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT