Jaipur: ‘बदनाम मत करो, पायलट कहीं नहीं जा रहे’- Ved Prakash Solanki

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

rajasthantak
rajasthantak
social share
google news

चाकसू सीट से कांग्रेस के विधायक और सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के लिए बहुत बड़ी कह दी है। सोलंकी का सीधा का आरोप है कि कांग्रेस के ही कुछ नेता सचिन पायलट को बदनाम कर दरकिनार करने की कोशिश में जुटे हैं। सोलंकी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कोई कितना भी ज़ोर क्यों ना लगा ले सचिन पायलट के बिना कांग्रेस की सरकार रिपीट हो ही नहीं सकती, क्यों कि पिछली बार भी सचिन पायलट ही फ्रंट पर थे, तभी जनता ने वोट दिया था, और अगर इस बार पायलट को दककिनार करने की गलती की गई तो राजस्थान में सरकार का रिपीट होना मुश्किल है। सोलंकी ने कहा कि कुछ नेता ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि सचिन पायलट अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं, जो कि सरासर, सौ फीसदी झूठ है, क्यों कि सचिन पायलट पहले ही अपने बयानों से ये साफ कर चुके हैं कि वो कांग्रेस पार्टी में हैं उनकी निष्ठा पार्टी में है, और आगे भी रहेगी, लेकिन इसके बावजूद सचिन पायलट को बदनाम करने के लिए कुछ नेता गलत अफवाह फैला रहे हैं जो कि पार्टी के हित में नहीं है। चाकसू विधायक सोलंकी कहते हैं सचिन पायलट कांग्रेस के वो चेहरा हैं, जिसे जनता पसंद करती है, जिनके नाम पर वोट देती है, और अगर पार्टी ने पायलट को किनारे करने की गलती की तो इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

Jaipur: ‘Don’t defame, the pilots are not going anywhere’ – Ved Prakash Solanki

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT