Rajasthan Politics: 6 निर्दलीय विधायकों की डिनर मीटिंग में जानिए आखिर क्या हुआ ?
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से जुड़े कई नेताओं के जब टिकट काट दिए तो उन्होंने बगावत कर चुनाव लड़ा. जिसमें कई उम्मीदवार सदन पहुंचने में कामयाब भी रहे. अब इन्हीं निर्दलीय विधायकों की डिनर टेबल वाली तस्वीर भी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान (Rajasthan News) की राजनीति में निर्दलीय विधायकों की डिनर टेबल की तस्वीर से सियासी चर्चाएं गर्म हो चुकी हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही राजस्थान की राजनीति में कोई बड़ा उठापटक होने वाला है. हालांकि, निर्दलीय विधायक इस डिनर मीटिंग के बारे कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.
वायरल तस्वीर जयपुर (Jaipur) के एक पांच सितारा होटल की है. इस तस्वीर में डीडवाना विधायक युनुस खान, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati), बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आंक्या, बयाना विधायक रितु बनावत एक साथ नजर आ रहे हैं. युनुस खान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहद करीबी है.
निर्दलीय MLAs की मीटिंग सरकार के लिए बन सकती है मुसीबत!
विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के बाद कुछ दिन पहले ही वसुंधरा राजे बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची थी. चुनावों के बाद यह पहला मौका था, जब राजे ने खुलकर अपनी बात रखी थी. ऐसे में निर्दलीय विधायकों की इस तस्वीर को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो चुकी है. डिनर बैठक को लेकर विधायकों का कहना है कि विधानसभा सत्र के दौरान हुई चर्चा और अपने - अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. हालांकि, इस डिनर बैठक को लेकर खुलकर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है.
निर्दलीय विधायकों की इस डिनर बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि 6 निर्दलीय विधायक एक साथ 3 घण्टे बैठे रहे थे तो खामोश तो रहे नहीं होंगे. अब कयास लग रहे हैं कि जो विधायकों के बीच बातचीत हुई है, उसके परिणाम सरकार के लिए चिंता बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT