Jaisalmer: ‘वंदे सरहद’ कार्यक्रम के जरिए बॉर्डर क्षेत्रों को साधने की कोशिश में बीजेपी, प्लान लॉन्च
Jaisalmer: जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा के निकट घंटियाली मंदिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंचप्राण कार्यक्रम के साथ ‘वंदे सरहद’ कार्यक्रम का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शुभारंभ किया. सीमावर्ती जिलों में राष्ट्रगीत गायन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को दिए अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मुख्य […]
ADVERTISEMENT
Jaisalmer: जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा के निकट घंटियाली मंदिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंचप्राण कार्यक्रम के साथ ‘वंदे सरहद’ कार्यक्रम का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शुभारंभ किया. सीमावर्ती जिलों में राष्ट्रगीत गायन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को दिए अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाष चौधरी, महामंत्री भजनलाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशू शर्मा सहित अन्य पार्टी के कई पदाधिकारियों व नेताओं के साथ हजारों की तादात में ग्रामीण मौजूद थे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में राष्ट्रगीत गायन और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देशवासियों को दिए अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र घंटियाली में आयोजित किया. भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजस्थान से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप 75 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम को ‘वंदे सरहद‘ नाम दिया गया
इसी के संदर्भ में युवा मोर्चा इन 4 जिलों के कुल 75 स्थानों पर वंदे मातरम गायन और प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम को ‘वंदे सरहद‘ नाम दिया गया है और इसकी शुरूआत जैसलमेर के सीमावर्ती घंटियाली क्षेत्र से की गई है. सीमा के निकट इस गांव में रेतीले टीलों पर तिरंगों से अटा हुवा क्षेत्र अद्भुत छट्टा प्रस्तुत कर रहा था. ग्रामीणों में जोश भरपूर देखने को मिल रहा था. पूरा क्षेत्र जय-जयकारों से गूंजायमान हो रहा था और सीमा के निकट राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से चार चांद लग रहे थे.
ADVERTISEMENT
बॉर्डर इलाकों को साधने की कोशिश!
कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर ने सीपी जोशी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के बॉर्डर इलाकों के विकास को लेकर प्राथमिकता है. बॉर्डर क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक प्रहरी के रूप में हमारी सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए ही सरहद वंदे का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने एक बातचीत में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्र की योजना को अपनी योजना बताकर लागू करने में लगे हुए हैं, किसानों की कर्जमाफी व बेरोजगारों को भत्ते देने जैसे झूठे वादे भी कर जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं.
Hanumangarh: बैठक में BJP विधायक और तहसीलदार में हुई तू तड़ाक, हाथापाई तक पहुंचा मामला, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT