जाहिदा खान को हराने वाली बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी के गंभीर आरोप, पूर्व मंत्री को लेकर कही ये बात
Nauksham chaudhary: कामां विधायक नौक्षम चौधरी (Nauksham chaudhary) पहली बार सदन में बोलीं तो क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस (congress) विधायक जाहिदा खान पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से वहां पर तालीम मंत्री थीं, कांग्रेस से शिक्षा मंत्रालय देख रही थीं. उन्होंने शिक्षा का स्तर मेवात में खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि […]
ADVERTISEMENT
Nauksham chaudhary: कामां विधायक नौक्षम चौधरी (Nauksham chaudhary) पहली बार सदन में बोलीं तो क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस (congress) विधायक जाहिदा खान पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से वहां पर तालीम मंत्री थीं, कांग्रेस से शिक्षा मंत्रालय देख रही थीं. उन्होंने शिक्षा का स्तर मेवात में खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि कामां में तबादला रुकवाने के लिए भी पैसे लिए जाते थे. आप लोग यहां पर बात करेंगे राम मंदिर की. हमारे कण-कण में राम हैं.
राजस्थान विधानसभा में बोलते हुए नौक्षम चौधरी ने बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर घेरा. साथ ही राम मंदिर, धर्म और आस्था को लेकर भी बयान दिया.
13 हजार वोटों से पूर्व मंत्री को हराकर सदन पहुंचीं चौधरी
बता दें कि मेवात की कामां सीट से पूर्व मंत्री को 13 हजार वोटों से हराया था. सदन में भाषण के दौरान चौधरी ने नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को समाप्त (चौपट) कर दिया है. हर जगह तो तबादले कराने के रुपए लिए जाते थे, लेकिन हमारे यहां तबादले रुकवाने के लिए रिश्वत ली जाती थी. धर्म ओर आस्था का महत्व समझाते हुए विधायक नौक्षम चौधरी ने कहा कि भगवान राम हमारे कण-कण में हैं. मैं जिस धरती से चुनकर आई हूं. भगवान राम और श्रीकृष्ण हर घर में पूजे जाते हैं.
खिलाड़ियों की शर्ट पर ही खर्च हुए 126 करोड़ रुपए! गहलोत के राज में ग्रामीण ओलम्पिक में बड़ा खेल?
ADVERTISEMENT