Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल ने बताया 'इस्तीफा' देने का कारण, आरक्षण पर बोले- 'छाती छलनी हो जाएगी लेकिन..'

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Kirori Lal
Kirori Lal
social share
google news

Rajasthan Politics:दौसा में आदिवासी दिवस के मौके पर मीणा हाईकोर्ट के आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने भाग लिया. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा को लेकर कहा कि उन्होंने चुनाव में हार की स्थिति में इस्तीफा देने का वचन दिया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण फैसले पर भी अपनी राय रखी और कहा कि आरक्षण के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि मीणा हाईकोर्ट 100 गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए.

किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार इस पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि लोगों ने मेरी बात का मान नहीं रखा. इसलिए मंत्री पद ठुकरा दिया. इस दौरान उन्होंने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि चाहे मेरी छाती छलनी हो जाए, लेकिन आरक्षण के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दूंगा.

आरोपों पर दिया जवाब

किरोड़ीलाल मीणा ने अपने ऊपर मीणा हाईकोर्ट के निर्माण में कमाई करने के आरोपों पर जवाब दिया, उन्होंने कहा, मैं बजरंग बली की तरह तो हूं नहीं कि छाती चीरकर बता दूं. हाईकोर्ट के निर्माण में एक पाई नहीं कमाई बल्कि सारा समाज को समर्पित करने का वादा करता हूं. 

ADVERTISEMENT

आरक्षण के मुद्दे पर बोले

कोटे में कोटे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है. इससे उन लोगों को दिक्कत होगी, जिन्होंने आरक्षण का लाभ ले लिया है.उन्होंने कहा कोर्ट क्रीमीलेयर की व्यवस्था लागू करना चाहता है, इससे वंचित लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कुछ नेताओं के नाम का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे किरोड़ीलाल, नमोनारायण, हरीश मीणा, मुरारीलाल, जसकौर, रामकिशोर मीणा आदि के पेट में दर्द हो रहा है, क्योंकि किसी का अधिकार कटता है तो वो चिल्लाता ही है. उन्होंने कहा लोग बहकाने का काम करेंगे. लेकिन अगर कोर्ट के फैसले से कोई नुकसान हुआ तो मैं बलिदान देने के लिए तैयार हूं. 

इस्तीफे पर भी बोले

किरोड़ीलाल मीणा ने अपने इस्तीफे के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि आपको पता है, मैंने इस्तीफा क्यों दिया...मैंने इसलिए इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि आप लोगों ने मेरा मान नहीं रखा. मैंने प्रधानमंत्री से 5 सीट जिताने का भरोसा दिलाया था और वे सीटें बीजेपी हार गई. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT