किरोड़ीलाल बोले- पेपरलीक मामले में हुई CBI जांच तो खुल जाएगी गहलोत के मंत्रियों की पोल
Jaipur News: बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा लोकसभा की कार्यवाही के बाद जयपुर धरना स्थल पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर डॉ. मीणा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि खुद को गांधीवादी कहने वाले मुखियाजी को इस बात पर भी आपत्ति है कि मैं पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की मांग […]
ADVERTISEMENT
Jaipur News: बीजेपी राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा लोकसभा की कार्यवाही के बाद जयपुर धरना स्थल पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर डॉ. मीणा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि खुद को गांधीवादी कहने वाले मुखियाजी को इस बात पर भी आपत्ति है कि मैं पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्रों के साथ धरने पर बैठा हूं.
सांसद मीणा ने कहा कि पेपर लीक माफिया को बचाने की जिद में मुख्यमंत्रीजी प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार को भी छीन लेना चाहते हैं. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली के खिलाफ पुख्ता सबूत दिए, लेकिन सरकार ने बर्खास्त कर छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि एसओजी के अधिकारी मोहन पोसवाल के खिलाफ सबूत दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. पेपर लीक माफिया से सरकार की सांठगांठ है. मुख्यमंत्री कार्रवाई करने की बजाय क्लीनचिट बांट रहे हैं. पेपर लीक की तह तक जाने के लिए सीबीआई जांच ही एकमात्र विकल्प है. क्योंकि सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी इसमें लिप्त है. इन्हें जानबूझकर पकड़ा नहीं जा रहा, क्योंकि ऐसा हुआ तो सरकार की पोल खुल जाएगी. इस रवैए से आक्रोशित युवा हिसाब चुकता करने के लिए तैयार बैठे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT