आखिर क्या है लाल डायरी का राज? खुद धर्मेंद्र राठौड़ ने दिया इसका जवाब
Lal diary issue: बीजेपी (bjp) की परिवर्तन यात्रा के साथ ही लाल डायरी (lal dairy) का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. 3 सितंबर को यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने भी इसका जिक्र कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा. जिसके बाद अब […]
ADVERTISEMENT
Lal diary issue: बीजेपी (bjp) की परिवर्तन यात्रा के साथ ही लाल डायरी (lal dairy) का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. 3 सितंबर को यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने भी इसका जिक्र कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा. जिसके बाद अब आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने इसका जवाब दिया है.
आरटीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पुष्कर ने ब्रह्मा मंदिर दर्शन के बाद सरोवर की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. जब मीडिया ने लाल डायरी का राज पूछा तो उन्होंने इसका खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लाल डायरी चुनावी षड्यंत्र है. जैसे ही चुनाव आते हैं, इस तरह का षड्यंत्र रचे जाते हैं. चुनावी साल में अच्छे-बुरे सभी मुद्दे आते हैं. मुख्यमंत्रीजी के कार्य से बौखला कर ये आरोप लगाए जा रहे है.
राठौड़ ने कहा कि हमने गाय और मंदिर के लिए कार्य किया है. मुख्य मंत्री ने प्रदेश की जनता की भलाई की है. कंपटीशन ही करना है तो विकास के मुद्दे पर करना चाहिए ना की इस तरह के मुद्दों पर. बता दें कि करीब सवा महीने तक बीमार रहने के बाद सोमवार यानी 4 सितंबर को वह देव दर्शन यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने ब्रह्मा जी के दर्शन कर दोबारा अशोक गहलोत की सरकार बनने के लिए मनोकामना की.
अमित शाह ने लाल डायरी पर बोला था हमला
गौरतलब है कि 3 सिंतबर को भी बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाल डायरी का जिक्र किया था. बेणेश्वर धाम से रवाना हुई यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान उन्होंने कहा था कि गहलोत साहब को एक दिक्कत हैं, लाल कपड़ा पहने कर आए हैं तो उन्हें लाल डायरी ही नजर आती हैं. यह लाल डायरी में गहलोत सरकार की भ्रष्टाचार का हिसाब किताब हैं. इस डायरी में खनन विभाग के 66 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का जिक्र हैं, सचिवालय से दो करोड़ रुपए और टीचर भर्ती के भ्रष्टाचार का जिक्र हैं. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि गहलोत कहते हैं की वह जादूगर हैं. कोई जादूगर टोपी गायब करता था, कोई रुमाल. लेकिन जादूगर गहलोत ने तो प्रदेश से बिजली, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा को गायब कर दिया.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने एक बार फिर की वसुंधरा की तारीफ, राजे के काम के जरिए गहलोत पर कसा तंज
ADVERTISEMENT