BJP के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान AAP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, प्रभारी ने गहलोत पर कसा तंज
Rajasthan News: उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है. जयपुर में भी रविवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है. जयपुर में भी रविवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई.
आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर कूच किया लेकिन उससे पहले ही सहकार मार्ग पर कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. जहां पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच समझकर बहस हुई जिसके बाद तनाव बढ़ गया और पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.
चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने दोस्त मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने का काम किया है जो एक बहुत बड़ा घोटाला है. छोटी-छोटी बातों पर विपक्षी नेताओं पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी की रेड हो जाती है. लेकिन इस घोटाले पर मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी राजस्थान के कार्यकर्ता आप कार्यालय पर इकट्ठा होकर पैदल मार्च कर बीजेपी के मुख्यालय तक जा रहें थे लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को कुचलने का काम किया है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद संसद में विपक्ष पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग कर रहा है. वहीं संसद के बाहर भी विपक्षी नेता मोदी सरकार को घेर रहे हैं. साथ ही सरकार ने अब तक इस मसले को निजी मुद्दा बताते हुए विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया है. इधर जयपुर में कांग्रेस के एलआईसी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद अब आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हुई है.
ADVERTISEMENT
आप प्रभारी ने कांग्रेस पर भी बोला हमला
राजस्थान के पार्टी प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि क्या गठबंधन है आपका अडाणी से गहलोतजी? आप राजस्थान की संपत्ति अडानी को दे सकते हैं, भाजपा सरकार ने अडानी को देश की संपत्ति दिया. आप सब लोग मिले हुए हैं. अब इसका पुरजोर विरोध होगा. लाठीचार्ज का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने कहा कि गहलोतजी प्रदर्शन BJP और अडानी गठबंधन के खिलाफ हो रहा हैं और तकलीफ आपको क्यों हो रही है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT