राजस्थान में BJP के लिए आसान नहीं लोकसभा चुनाव? आर-पार की लड़ाई के मूड में आया कुशवाहा समाज
Dholpur: राजस्थान में कुशवाहा समाज ने आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर फिर से सरकार को अल्टीमेटम दे दिया हैं. वहीं समाज ने अबकी बार आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

Dholpur: राजस्थान में कुशवाहा समाज ने आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर फिर से सरकार को अल्टीमेटम दे दिया हैं. वहीं समाज ने अबकी बार आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को भरतपुर प्रशासन की ओर से दस दिन का समय देकर सरकार से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन सरकार की और से 25 फरवरी तक वार्ता के लिए बुलावा नहीं आया और कोई फैसला नहीं लिया गया. जिसको लेकर कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के तत्वाधान में 'कुशवाहा जगाओ' अभियान के तहत बारह फीसदी आरक्षण और 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धौलपुर जिले के बसईनवाब कस्बे में कुशवाहा समाज की पंचायत का मंगलवार को आयोजन किया गया.
पंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने समाज के लिए बारह फीसदी आरक्षण और लव कुश कल्याण बोर्ड को वित्तीय दर्जा दिलवाने सहित बारह सूत्रीय मांगो को लेकर चर्चा की गई. पदाधिकारियों ने बताया कि भरतपुर प्रशासन की ओर से दस दिन का समय देकर सरकार से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन सरकार की ओर से 25 फरवरी तक वार्ता के लिए बुलावा नहीं आया और कोई फैसला नहीं लिया गया.
5 मार्च को फिर होगी महापंचायत
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के चलते कुशवाहा समाज ने पंचायत में काफी चिंतन और मंथन करने के बाद लोकसभा चुनाव में समाज द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. साथ ही पांच मार्च को महापंचायत करने का निर्णय लिया है. जिसमें आंदोलन को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा. पंचायत में आरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बारह फीसदी आरक्षण और अन्य मांगों के लिए लंबे समय से संघर्ष और आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकारों के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है.अबकी बार चुनाव से पहले सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और हक डंडे से लेकर रहेंगे.